Flowers in Chania

Sher Aur Bandar Ka Video – शेरों के झुंड ने अकेले बन्दर को घेरा, कर दिया हाल बेहाल  

By
On:

Sher Aur Bandar Ka Videoसोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अक्सर जंगली जानवरों से जुड़े हुए कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी ज्यादा हैरान करने वाले होते  है। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक अकेले बन्दर को शेरों का झुण्ड घेर कर शिकार कारने का मन बना लेता है और फिर बाद में बन्दर का हाल बेहाल हो जाता है। 

शेरों के बीच अकेला फस गया बन्दर | Sher Aur Bandar Ka Video 

इस वीडियो में देख सकते हैं कि बंदर नदी किनारे एक सूखे पेड़ पर चढ़ जाता है. देखते ही देखते वो कई शेरनियों से घिर जाता है. पेड़ की ऊंचाई ज्यादा ना होने के कारण एक शेरनी उस पर चढ़ने लगती है और बाकी शेरनियां नीचे खड़ी हो जाती है. बंदर यहां लाख बचने की कोशिश करता है लेकिन शेरनी उसे दबोच लेती है. जैसे ही वो उसे नीचे लाती है सभी शेरनियां अटैक कर देती है। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Sher Aur Bandar Ka Video 

शेरनियां इस तरह से बंदर का शिकार करने में कामयाब हो जाती हैं. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को ppredator_wildlifevids नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं

Source – Internet 

Leave a Comment