Homeबिज़नेसशेरों से भी मुकाबला कर सकती है, एक दिन में 30 लीटर...

शेरों से भी मुकाबला कर सकती है, एक दिन में 30 लीटर तक देती है दूध, जानें इस ‘बाहुबली’ भैंस की खासियत

हम आपको बता दे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुर्रा नस्ल के इस बाहुबली भैंसे के मालिकों ने नए खरीदार को तलाशा जो कि इसकी ज्यादा से ज्यादा कीमत दे सके। शेरों को टक्कर दे सकती है ये बाहुबली भैंस’…. इसे पढ़कर आपको जल्द यकीन नहीं होगा, लेकिन यह बात बिल्कुल सही है। देश में भैंस की एक ऐसी नस्ल पाई जाती है, जो बेहद ताकतवर मानी जाती है। शेर से भी लड़ने का दम रखता है ये भैंसा इसके अलावा इस भैंस की दूध उत्पादन क्षमता भी काफी अच्छी होती है। पशुपालक इसे अपने बेड़े में शामिल कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-सिर्फ 20 हजार में मिल रही है देश की बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Passion Pro, जानें कहां और क्या है ऑफर

एक ब्यांत में 3000 लीटर तक दूध देती है

मुरादाबाद के तौफीक कुरैशी और नदीम ने इस भैंसे को खरीदा और इसे ईदगाह के पास अपने निवास पर ले गए। इसे देखने के लिए भी लोगों में खासी रुचि देखी गई। अब इस भैंसे को रोज लोग देखने पहुंचते हैं। यहां तक कि कई लोग इसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। यह भैंसा गुजरात के गिर के जंगलों का है। यह भैंस एक ब्यांत में 3000 लीटर से ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है। यह प्रतिदिन 30 लीटर तक दूध दे सकती है। इस नस्ल की अन्य भैंसों की तुलना में वसा की मात्रा अधिक होती है।

>

इस भैंस के शरीर का औसत वजन 750 से 1000 किलोग्राम तक होता है। औसतन यह एक ब्यांत में तीन हजार लीटर तक दूध दे सकती है। बता दें कि इस एक भैंस की कीमत करीब 1 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

शेरों से भी मुकाबला कर सकती है, एक दिन में 30 लीटर तक देती है दूध, जानें इस ‘बाहुबली’ भैंस की खासियत

खानपान और आराम का ध्यान रखना जरूरी है

हम आपको बता दे की अगर आप इस भैंसे को अपने बेड़े में शामिल करना चाहते हैं तो इनके खान-पान और आराम का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आहार में दाना और चारे के बीच संतुलन होना चाहिए। जितना हरा चारा जरूरी है, उतना ही जरूरी अनाज भी है। इससे यह भैंसा जरूर शक्तिशाली बनेगा। साथ ही इसमें दुग्ध उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी।

इस भैंसे का सिर काफी बड़ा होता है। सींग भारी वजन के साथ सपाट होते हैं। सींग गर्दन के किनारों पर गिरते हैं और कानों तक ऊपर की ओर जाते हैं जो एक अधूरे कुंडल की तरह मुड़े हुए होते हैं।

यह भी पढ़ें :-इरफान पठान की पत्नी अपनी खूबसूरत अदाओं से देती है बॉलीवुड की महारानी Aishwarya Rai को टक्कर, देखिए तस्वीरें

जाफराबादी भैंस पालन में बंपर मुनाफा

किसानो के पास है एक और मौका अमीर बनने का इनकी लम्बाई अधिक होती है। जबकि मुर्रा भैंस जितना लंबा है। शारीरिक शक्ति और दूध देने की क्षमता को देखते हुए इसे भैंसों का बाहुबली कहा जाता है। किसान अगर डेयरी व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस भैंस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. डेयरी खोलने के लिए सरकार द्वारा लोन भी दिया जाता है।

इसके बच्चे भी बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं। इन्हें बेचने से भी अच्छा मुनाफा होता है। कुल मिलाकर माना जाए तो जाफराबादी भैंस पालन से होने वाला मुनाफा लाखों में पहुंच सकता है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group