Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाशुरू करें यह फैशन रिलेटेड बिज़नेस, डिमांड इत्ती की पानी की तरह...

शुरू करें यह फैशन रिलेटेड बिज़नेस, डिमांड इत्ती की पानी की तरह बरसेगा पैसा

अगर आप किसी नए बिज़नेस को शुरू करने के प्लान में है और आपको कोई आईडिया चाइये तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे आप घर बैठे-बैठे भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आपको बोहोत ज़ादा पैसा निवेश करने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं T-shirt प्रिंटिंग बिज़नेस की।

यह भी पढ़ें- शरू करे यह बिज़नेस होगी पैसो की बरसात, जाने शुरू करने का आसान तरीका

मार्किट में है काफी डिमांड

इस दिनों इस बिज़नेस की काफी डिमांड है और हर दिन इस बुसिएन्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है . मार्केट में इन दिनों अलग-अलग तरह की T-shirt की डिमांड है. आजकल सभी तरह के सर्विस प्रोवाइडर, इंवेंट, रेस्टोरेंट, शोरूम आदि के स्टॉफ के लिए अपनी प्रिंटेड T-shirt पहनने का चलन बढ़ गया है. वहीं ट्रेंडिंग में आने वाले मीम्स और अपने फेवरेट काल्पनिक किरदारों पर लोग T-shirt बनवा रहे हैं, यानी इस बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफ़ा होने वाला है.

कैसे करे शुरू ?

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको इसमें करीब 60 से 70 हजार रुपये तक का निवेश करना होग.T-shirt प्रिंटिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको के कुछ ज़रूरी सामानों की ज़रुरत पड़ेगी जैसे प्रिंटर, हीट प्रेस, कंप्‍यूटर, कागज व रॉ-मटीरियल्‍स के रूप में टी-शर्ट जरूरी चीजों में शामिल है.आपको यह भी बता दे की सबसे सस्‍ती मशीन मैनुअल होती है, जिससे 1 मिनट में एक टी-शर्ट तैयार की जा सकती है.

image 415

आपको यह बता दे की T-shirt प्रिंटिंग की मशीन की कीमत करीब 50 हजार रुपये तक है. वहीं प्रिंटिंग के लिए ली जाने वाली सामान्‍य क्‍वालिटी की एक व्‍हाइट टी-शर्ट की कीमत लगभग 120 रुपये और उसकी प्रिंटिंग कॉस्‍ट 1 रुपये से लेकर 10 रुपये के बीच आती है.

कैसी हो सकती कमाई ?

आप अपने प्रिंटेड T-shirts को कम से कम 200 से 250 रुपया तक बेच सकते हैं. अगर आप इसे सीधे सेल करते हैं तो एक टी-शर्ट पर आपको कम से कम 50 फीसदी तक लाभ होगा. इस तरह अगर आप महीने भर में हज़ारों रुपया और एक बार आपका नाम प्रचलित हो जाए तो आप लाखों तक कमा सकते हैं।

ऑनलाइन भी है काफी सही तरीका

image 416

यह भी पढ़ें- मात्र 5000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं आसान सा मोमोज़ बनाने का बिज़नेस, जानें इसे शुरू और बढ़ाने का उपाय

अगर आप चाहें तो आप अपने T-shirt को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं और साथ ही साथ प्रमोट भी कर सकते हैं। आज कल ऐसी कई वेबसाइट और ऐप्स हैं जो इसी तरह से बसुइनेस कर रहे हैं और अच्छा खासा कमा बी रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular