DAP, Urea and Other Fertilizer New Rate: शुरूआती अप्रैल में खाद के रेट में हुए नए बदलाव, अब एक बोरी खाद की कीमत जानकर उड़ेगे सबके होश, देश के किसानों के लिए खाद से जुड़ी बड़ी खबर खाद किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद के दाम से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानों को खाद काफी कम दाम में मिल जाते है।
Also Read – UPI Payment Update: फोन पे और गूगल पे पर इन ट्रांसक्शन्स पर कटेंगे इतने रूपये, देखे UPI डिटेल
आने वाले समय में इसके लिए आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है। जैसा कि आपको पता है कि पूरे देश में खाद के भाव अलग-अलग होते हैं देश के प्रत्येक राज्यों में आपको खाद के भाव सामान देखने को नहीं मिलेंगे आइए जानते हे।
फ़र्टिलाइज़र के बिना सब्सिडी प्रति बोरी के नए रेट
यूरिया बिना सब्सिडी के साथ खाद के नए भाव मित्रो अगर सरकार खाद के भाव में सब्सिडी नहीं देती तो किसानों को खाद महंगे दामों में खरीदना पड़ता था। देखिये क्या है बिना सब्सिडी के खाद के भाव
- 45KG UREA खाद की कीमत- ₹2450 रुपए प्रति बोरी
- 50KG DAP खाद की कीमत- ₹4073 रूपए प्रति बोरी
- 50 KG NPK खाद की कीमत- ₹3291 रूपए प्रति बोरी
फ़र्टिलाइज़र के सब्सिडी के साथ प्रति बोरी के नए रेट
- बता दे की सब्सिडी के साथ खाद के दाम जाये तो ये रहे रेट यूरिया 45 किलो की बोरी के लिए आपको 266.50 रूपये देने होंगे।
- डीएपी 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1350 रूपये देने होंगे।
- NPK 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1470 रूपये देने होंगे ।
Also Read – कई खूबियों के साथ OnePlus का बेहतरीन ईयरबड्स जल्द होगा लांच, शानदार फीचर्स से भरपूर देगा Boat को टक्कर
खेती करने के लिए खाद है बेहद जरुरी
खेती के लिए अति आवश्यक है यूरिया खाद Uriya naye bhav किसान जब भी खेती करता है तो फसल उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए व खाद का उपयोग भी करता है एवं यूरिया डीएपी खाद का ज्यादा उपयोग किया जाता है इसलिए हमने इस पोस्ट में उससे संबंधित भाव को अपडेट किया है किसान मित्रों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।