Homeट्रेंडिंग42 की उम्र में Shweta Tiwari ने दिलकश अदाओ से कराया हॉट...

42 की उम्र में Shweta Tiwari ने दिलकश अदाओ से कराया हॉट फोटोशूट, कर्वी फिगर देख हर कोई फैन होने लगेगा मदहोश

42 की उम्र में Shweta Tiwari ने दिलकश अदाओ से कराया हॉट फोटोशूट, कर्वी फिगर देख हर कोई फैन होने लगेगा मदहोश Shweta Tiwari श्वेता तिवारी लंबे समय से टेलीविजन की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने बड़े बैनर्स के कई नामी प्रोजेक्ट्स में काम कर अपना नाम इस इंडस्ट्री में बनाया है। मगर फैंस सिर्फ उनकी एक्टिंग के ही नहीं बल्कि लुक्स के भी कायल हैं।

42 की उम्र में दिखाया कातिलाना हुस्न का जलवा

eb539b468709c034ac04ae897236c710

आपको बतादे टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी लंबे समय से ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टिव हैं। फैंस उनकी अदाकारी के साथ ही फिटनेस के भी दीवाने हैं। श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं, फिर भी 40 पार उम्र में वह ब्यूटी और हेल्थ के मामले में अच्छे-अच्छों को टक्कर देती हैं। श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटोशूट शेयर करती हैं, जिसमें वेस्टर्स से लेकर इंडियन ड्रेस तक में उनकी कमाल की तस्वीरें शामिल होती हैं।

ये भी पढ़िए – खूबसूरती की मिशाल है जसप्रीत बुमराह की वाइफ, फिगर के मामले में मलाइका भी फ़ैल, तस्वीरें देख नजरे हटा पाना होगा मुश्किल

श्वेता तिवारी की लाजवाब खूबसूरती देख हो जायेंगे मदहोश

लेटेस्ट में ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस ने अनारकली सूट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पर्पल अनारकली में वह इतनी कमाल की लग रही हैं कि उनकी ब्यूटी पर फैंस दिल हार बैठे हैं। उनकी ड्रेस की खास बात है कि सूट की स्लीव्स शंख और घुंघरू से बनाई गई है, जो कि पूरे लुक में सबसे अट्रैक्टिव लग रहा है। इससे भी ज्यादा अट्रैक्टिव शेयर की गई फोटोज का कैप्शन लग है, जिसे शायरी के अंदाज में श्वेता ने शेयर किया है।

श्वेता तिवारी के कर्वी फिगर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका

a4f5a618df7094ad3a7b65a5c674f52c1665468393683431 original

Shweta Tiwari ने स्मोकी आईज, क्यूट स्माइल, चेहरे पर हल्के-हल्के बाल और बड़ी-बड़ी ईयररिंग्स पहने कातिलाना लुक में नजर आईं। अपनी खूबसूरत और दिलकश तस्वीरों को उन्होंने कैप्शन दिया, ”जो नहीं मिला..उसी की चाहत रखती है! मिल जाए…फिर कदर कहाँ रहती है!” कहने को तो श्वेता की 21 बेटी वर्षीय बेटी पलक ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, लेकिन फैंस की बड़े पर्दे पर दिखने की पसंद पलक से ज्यादा श्वेता हैं।

ये भी पढ़िए – Oppo की चटनी बना देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, लुक देख लड़कियां होगी मदहोश, फोटू क्वालिटी के आगे DSLR भी फेल

Shweta Tiwari की खूबसूरती देख फैन्स के दिलो की बढ़ने लग जाती धड़कने

image 1816

एक यूजर ने कमेंट किया सेक्शन में नसीहत दी कि उन्हें फिल्मों में आ जाना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा, ”कितनी सुंदर और यंग दिखोगी। इस गॉर्जियस एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो प्रेजेंट में उन्हें ‘मैं हूं अपराजिता’ सीरियल में देखा जा सकता है। इससे पहले उन्होंने ‘परवरिश: कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘मेरे डैड की दुल्हन’, ‘हम तुम एंड देम’ सहित कई टीवी शो में काम कर अपनी पहचान बनाई है। श्वेता रियलिटी शो ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ में भी काम कर चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular