Maruti Suzuki Swift New Model: सिर्फ 1 लाख रूपये भरे और Jhakkas Maruti Swift घर लाये, इसमें मिलेंगा ताबड़तोड़ माइलेज और अच्छे फीचर्स, जाने इसका EMI प्लान, मारुति सुजुकी स्विफ्ट बेस्ट सेलिंग हैचबैक में से एक है। आप मारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल Maruti Swift LXI के साथ ही बेस्ट सेलिंग वेरिएंट Maruti Swift VXI को महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट पर फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद कितना कार लोन लेना होगा और कितनी ईएमआई बनेगी, ये सारी डिटेल्स देखें।
ये भी पढ़िए – Maruti की बेस्ट माइलेज वाली 7-Seater Car, जो चलेगी 1 लीटर में 26KM तक,कीमत भी कम
जानिए Swift के नए वेरिएंट और इसकी कीमतों के बारे में (Know about the new variants of Swift and its prices)

भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों में वैगनआर, बलेनो और ऑल्टो के साथ ही मारुति स्विफ्ट भी है। शानदार लुक, बेहतरीन फीचर्स और धांसू माइलेज वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
जानिए मारुती की इस पॉपुलर Swift कार के इंजन और माइलेज के बारे में (Know about the engine and mileage of this popular Maruti Swift car)

इस पॉपुलर हैचबैक में 1197 cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकती है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस हैचबैक की माइलेज 23.76 kmpl तक की है। चलिए, अब आपको मारुति स्विफ्ट कार लोन, डाउनपेमेंट और मासिक किस्त के साथ ही ब्याज दर के बारे में बताते हैं।
जानिए Maruti Suzuki Swift के बेस मॉडल के EMI प्लान और डाउन पेमेंट के बारे में (Know about the EMI plan and down payment for the base model of Maruti Suzuki Swift)

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस मॉडल स्विफ्ट एलएक्सआई (Maruti Swift LXI) की एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये और ऑन रोड प्राइस 6,59,996 रुपये है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर स्विफ्ट के बेस मॉडल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई ) फाइनैंस कराते हैं और इंट्रेस्ट रेट अगर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको 5,59,996 रुपये कार लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 11,625 रुपये मासिक किस्त यानी ईएमआई के रूप में भुगतान करने होंगे। मारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1.37 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।
जानिए Maruti Suzuki Swift के सस्ते मॉडल के EMI प्लान और डाउन पेमेंट के बारे में (Know about the EMI plan and down payment of the cheaper model of Maruti Suzuki Swift)

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल स्विफ्ट वीएक्सआई (Maruti Swift VXI) की एक्स शोरूम कीमत 6.82 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 7,78,435 रुपये है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर स्विफ्ट वीएक्सआई को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई ) फाइनैंस कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो आपको 6,78,435 रुपये कार लोन लेना होगा। इसके बाद आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 14,083 रुपये मासिक किस्त देने होंगे। स्विफ्ट वीएक्सआई को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1.66 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।