Homeऑटोमोबाइलसिर्फ 5.50 लाख रुपये में मिल रही है देश की बेस्ट कार...

सिर्फ 5.50 लाख रुपये में मिल रही है देश की बेस्ट कार Mahindra XUV500, जानें कहां और क्या है ऑफर

Mahindra XUV500 Second hand: कार बनाने वाली कंपनियों में महिंद्रा ने एक खास पहचान बनाई है। महिंद्रा की कई एसयूवी हैं जो शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में काफी पॉप्युलर हैं। इन्हीं में से एक Mahindra XUV500 भी हैं। हालांकि XUV500 को अभी भी आप सेकंड हैंड मार्केट से खरीद सकते हैं. देश में नई कारों की जितनी ही बिक्री पुरानी गाड़ियों की भी होती है. लोग बजट कम होने के चलते और अपनी पसंद का मॉडल जल्द से जल्द पाने के लिए सेकंड हैंड गाड़ियों को चुनते हैं. इनका एक फायदा यह भी है कि आपको रोड टैक्स नहीं चुकाना होता. 

यह भी पढ़ें :-बेजोड़ मजबूती और दमदार माइलेज के साथ तहलका मचाने आ गई Bajaj platina, कम कीमत से करेंगी सबके दिलो पर राज

वैसे तो Mahindra XUV500 की एक्स शोरूम कीमत करीब 14 लाख रुपये है लेकिन अगर आप सेकेंड हैंड में अडजस्ट करना चाहते हैं तो 5.5 लाख रुपये से भी कम के बजट में काम हो जाएगा। दरअसल, सेकेंड हैंड प्रोडक्ट बेचने वाले प्लेटफॉर्म olx पर एक शानदार डील ​मौजूद है। ये डील 2013 मॉडल के Mahindra XUV500 (वेरिएंट-W8 4WD) की है। इस कार की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये रखी गई है।

सिर्फ 5.50 लाख रुपये में मिल रही है देश की बेस्ट कार Mahindra XUV500, जानें कहां और क्या है ऑफर

1 .हम आपको बता दे की पहली Mahindra Xuv500 कार साल 2014 मॉडल की है. यह अब तक 58 हजार किमी. चल चुकी है. कार W6-2WD वेरिएंट की है और डीजल इंजन के साथ है. इस कार के लिए 5.50 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार की लोकेशन दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 7 है. 

>

2. हम आपको बता दे की लिस्ट में दूसरी Xuv500 कार ब्लैक कलर की है और 2014 मॉडल है. यह इस कार का W8 2WD मॉडल है, जो अब तक 62000 किमी. चल चुकी है. इस कार के लिए 5.60 लाख रुपये मांगे गए हैं और कार की लोकेशन दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 7 है. 

यह भी पढ़ें :-Honda ने मार ली बाजी, तूफानी अंदाज में बेची इतनी स्कूटर-बाइक, देखती रह गई Hero

3.ऐसा मौका बार बार नहीं मिलेगा तीसरी Mahindra Xuv500 सिल्वर कलर और 2015 मॉडल की है. यह अब तक 76 हजार किमी. चल चुकी है. कार W10 2WD वेरिएंट वाली है और डीजल इंजन के साथ आती है. इस कार के लिए 7.95 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार की लोकेशन पश्चिम विहार, दिल्ली है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular