TATA PUNCH: सिर्फ 6 लाख की TATA PUNCH कार ने मार्केट में मचाया तहलका WagonR ,Creta सब रह गईं पीछे,Tata Motors ने बीते वर्ष अक्टूबर में टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी TATA Punch को लॉन्च किया था। यह गाड़ी कई सारे लोगों को पसंद आई थी। लांच के ही अगले महीने यह गाड़ी टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में जुड़ गई थी। रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो यह गाड़ी टाटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। अकेले नवम्बर के महीने मे इस गाड़ी की कुल 12,131 यूनिट्स की बिक्री हुयी थी।
यह भी पढ़ें :- बॉलीवुड के सबसे बड़े विलन अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पूरी की हॉटनेस के सामने मलाइका अरोरा भी फीकी
Tata Punch New Variant Specification टाटा पंच नए संस्करण विशिष्टता
टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, Tata Motors की इस मिनी SUV मे 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जोकि 86 PS की पावर के साथ 113Nm का टॉर्क भी जनरेट करता है। इस कार मे पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड ऑटोमेटिक गीयरबॉक्स मिलता है। TATA Punch मे 187mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
सिर्फ 6 लाख की TATA PUNCH कार ने मार्केट में मचाया तहलका WagonR ,Creta सब रह गईं पीछे Tata Punch car of only 6 lakhs created panic in the market, WagonR, Creta all left behind

Tata ने लॉंच किया Tata Punch का नया वैरीअंट Tata launches new variant of Tata Punch
Tata Punch मे टील्ट स्टीयरिंग, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, ड्राइव मोड, एंटी स्टाल असिस्ट जैसे कई सारे फीचर्स मिलते है। प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव ट्रीम में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें :- जेठालाल से नाराज़ होकर ‘बबीता जी’ ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस।

सिर्फ 6 लाख की TATA PUNCH कार ने मार्केट में मचाया तहलका WagonR ,Creta सब रह गईं पीछे Tata Punch car of only 6 lakhs created panic in the market, WagonR, Creta all left behind
Tata Punch New Variant Price टाटा पंच नए वेरिएंट की कीमत
TATA Punch की कीमत की बात की जाए तो, इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख से शुरू हो कर 9.54 लाख रुपये तक है। राजधानी दिल्ली में Tata Punch Pure के बेस वेरिएंट की ऑनरोड कीमत 6 लाख 58 हजार रुपये है। वही WagonR की क़ीमत 5.5 लाख से शुरू होकर 8 लाख तक जाती हैं.