Bajaj CT 125X New Bike: सिर्फ 85 रूपये में ख़रीदे 100kmpl के धांसू माइलेज वाली Bajaj CT 125X, कम कीमत में ज्यादा माइलेज का उठाए फायदा, Bajaj Auto की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जो आपको बेहद धांसू माईलेज देने में सक्षम है.
ये भी पढ़िए – Discount Offer: 63 हजार रूपये के सॉलिड डिस्काउंट के साथ ख़रीदे इस कंपनी की कार, सस्ती कीमत में आज ही बनाये अपना
जानिए इस बाइक के नए फीचर्स और नए लुक के बारे में (Know about the new features and new look of this bike)

बजाज सीटी 100 में कंपनी ने बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. यह कम्यूटर मोटरसाइक बेहद ही सिंपल और सरल डिजाइन के साथ आती है. इसमें सिंगल-पीस सीट, हैलोजन लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसे ब्लू डिकल्स के साथ ग्लॉस एबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन के साथ यलो डेकल्स, ब्राइट रेड डेकल्स के साथ ग्लॉस फ्लेम, ग्लॉस इबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड कलर में खरीद सकते हैं.
जानिए Bajaj की इस धांसू बाइक के इंजन के बारे में (Know about the engine of this cool bike of Bajaj)

अब आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें बेहद धांसू इंजन भी उपलब्ध कराया है. बजाज CT100 में 99.27cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर नेचर एयर कूल्ड इंजन दिया है. ये लगभग 8Hp का पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph तक है.
जानिए इस बाइक के दमदार माइलेज के बारे (Know about the powerful mileage of this bike)

आपको बता दें कि Bajaj CT100 एक लीटर पेट्रोल में 90Km का माइलेज देती है.
देखे आप कितने रूपये में खरीद सकते है इस बाइक को (See how much you can buy this bike for)
अगर आपBajaj CT I 25X को खरीदना चाहते हैं लेकिन कम बजट हैं तो टेंशन ना लें क्योंकि कंपनी की बाइक को खरीदने पर धांसू ऑफर मिल रहा है। Finance Plan के जरिए खरीदने के लिए आपके पास 9 हजार रुपये होने पर भी ये Bike आपकी हो सकती है।

जानिए इस बाइक के फाइनेंस प्लान के बारे में (Know about the finance plan of this bike)
वही Online Down Payment और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस Bike के लिए आपको 79,668 रुपये का लोन देगा जिसपर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लिया जाएगा। बाइक लोन पर बैंक द्वारा निर्धारित की गई तीन साल की अवधि तक हर महीने 2,559 रुपये की मंथली EMI जमा करनी होगी। वही आसान भाषा में समझे तैं मंथली EMI 2559 रुपए का खर्च 85 रुपये प्रतिदिन होता है।