Second Hand Maruti Suzuki WagonR: सिर्फ ₹2 लाख रूपए में घर लाएं 12 महीने पुरानी Maruti की फैमिली कार WagonR, जानें पूरी डिटेल्स ,इतने महीनों के बाद भी पेट्रोल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन ग्राहकों को आ रही है जिनके पास पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां हैं. कई नए ग्राहक जहां इलेक्ट्रिक और सीएनजी पर भरोसा जता रहे हैं तो वहीं कई ऐसे हैं जो सेकेंड हैंड कार मार्केट में अपनी मन पसंद कार को चुन रहे हैं. ऐसे में अगर आपको बजट कम है और एक दमदार गाड़ी लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आए हैं.इस दशहरा अगर आप कम बजट के कारण नई कार नहीं खरीद पा रहे तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मोटरसाइकिल की कीमत में कार खरीद सकेंगे। दरअसल, इस फेस्टिव सीजन Maruti Suzuki True Value पर बेहद ही सस्ती कीमत पर मारुति सुजुकी वैगन (Maruti Suzuki WagonR Used Car) की बिक्री हो रही है, जहां आप देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को महज 50,000 रुपये में खरीद सकेंगे। जी हां, मात्र 50,000 रुपये।
यह भी पढ़ें :-Tata Nexon खरीदकर क्या करोगे, Hyundai ले आई नई Venue इसमें मिल रहे धांसू फीचर्स,कीमत बस इतनी
हम आपको बता दे की ‘मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू’ एक ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यहां मारुति की पुरानी कारों की बिक्री और खरीदारी दोनों होती है।
मात्र 45,000 रुपये में बिक रही सेकेंड हैंड WagonR
इस फेस्टिव सीजन True Value पर Maruti WagonR का सबसे सस्ता यूज्ड मॉडल (LXI वैरिएंट) मात्र 45,000 रुपये में बिक रहा है। यह 2007 का पेट्रोल मॉडल है, जो 1,39,701 किलोमीटर चल चुका है। वहीं, इसका दूसरा 2007 का पेट्रोल LXI वैरिएंट 50,000 रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल कुल 85,263 किलोमीटर चल चुका है। True Value पर WagonR का 2006 पेट्रोल LXI वैरिएंट 60,000 रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल कुल 75,730 किलोमीटर चल चुका है।
सिर्फ ₹2 लाख रूपए में घर लाएं 12 महीने पुरानी Maruti की फैमिली कार WagonR, जानें पूरी डिटेल्स
1.80 लाख रुपये में मिलेगी 3 फ्री सर्विस
आज हम आपके लिए मारुति वैगनआर लेकर आए हैं जिसे आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. मारुति वैगआर के फीचर्स की अगर बात करें तो ये कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है जिसे कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. कार में आपको 1197cc का इंजन मिलता है जो 1.0 लीटर और 1.2 लीटर क्षमता वाले पेट्रोल इंजन वेरिएंट का ऑप्शन दिया गाय है,WagonR के सर्टिफाइड यूज्ड मॉडल की True Value पर 1.80 लाख रुपये से कीमत शुरू हो रही है। यह 2014 का पेट्रोल VXI मॉडल है, जो 85,770 किलोमीटर चल चुका है। इस पर ग्राहकों को 3 सर्विस फ्री मिलेगी।
यह भी पढ़ें :-सिर्फ 20 हजार में घर ले जाए Honda की स्टाइलिश बाइक, सबसे ज्यादा है इसकी डिमांड, माइलेज भी धुआंधार
2.50 लाख रुपये में पाएं 6 महीने की गारंटी और 3 फ्री सर्विस
हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करने वाली पहली कार है ,True Value पर WagonR के VXI सर्टिफाइड यूज्ड मॉडल की कीमत 2.50 लाख रुपये है। यह 2015 का पेट्रोल मॉडल है, जो 52,858 किलोमीटर चल चुका है। इस पर 6 महीने की गारंटी और 3 फ्री सर्विस मिल रही है।