Viral Video: भाभी ने काली साड़ी पहन ‘दिलबर-दिलबर’ पर किया कमर तोड़ डांस, देख भूल जाओगे सपना चौधरी और नोरा फतेही को सोशल मीडिया (Social Media) पर (Bhabhi Dance) भाभी डांस के कई वीडियो हैं। लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाभी ने कमर तोड़ डांस किया है। लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहें हैं। इस वीडियो में दिख रहीं भाभी ने नोरा फतेही के गाने ‘दिलबर-दिलबर’ पर डांस किया है। लोग कमेंट कर कर रहें हैं कि उन्होंने अपने डांस में नोरा को भी पीछे छोड़ दिया है।
भाभी ने काली साड़ी पहन ‘दिलबर दिलबर’ सांग पर किया फाडू डांस (Sister-in-law did Fadu dance on ‘Dilbar Dilbar’ song wearing black saree)
भाभी ने काली साड़ी पहन ‘दिलबर दिलबर’ सांग पर किया फाडू डांस,सपना चौधरी को भी छोड़ा पीछे वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में भाभी काले रंग की साड़ी पहने हुए हैं। वह छत पर डांस कर रहीं हैं। बैकग्राउंड में नोरा फतेही का गाना ‘दिलबर-दिलबर’ चल रहा है। वीडियो में आसपास मौसम भी बेहद सुहाना दिख रहा है। तेज हवा चल रही है, जिसमें भाभी की साड़ी उड़ रही है। हवा से भारी के बाल लहरा रहे हैं।
भाभी डांस के वायरल वीडियो पर आ रहे है प्यारे प्यारे कमेंट (Dear lovely comments are coming on the viral video of Bhabhi dance)
यह भी पढ़े- उर्फी जावेद का बेडरूम से प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल, इंटरनेट पर मचा रहा हंगामा, कुछ तो शर्म करो…
भाभी डांस के वायरल वीडियो पर आ रहे है प्यारे प्यारे कमेंट सोशल मीडिया पर भाभी डांस के इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहें हैं। इस वीडियो को Durgajha576 के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। बड़ी संख्या में लोग इसे देख चुके हैं। करीब 5 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। लोग भाभी के डांस की तारीफ करते हुए इस वीडिया पर कमेट कर रहें हैं। लोग कमेंट कर रहें हैं कि उसने अपने डांस से नोरा फतेही को भी पछाड़ दिया है।