Homeहेल्थSkin care: दाद खाज खुजली में इस्तेमाल करे नीम का तेल, जान...

Skin care: दाद खाज खुजली में इस्तेमाल करे नीम का तेल, जान ले कैसे करना है नीम के तेल का इस्तेमाल

Skin care: दाद खाज खुजली में इस्तेमाल करे नीम का तेल, जान ले कैसे करना है नीम के तेल का इस्तेमाल इस मौसम में जितनी परेशानी बालों और स्किन को उठानी पड़ती है. उतनी ही दाद, खाज या खुजली की भी होती है. ये एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है. दाद, खाज और खुजली स्किन से जुडी एक समस्या है। अगर यह एक बार हो जाए तो जल्दी खत्म होने का नाम नहीं लेती है।

ये भी पढ़िए: Health tips: सुबह खाली पेट रात के भीगे हुए काला चने खाने से होते ऐसे अद्भुत फायदे जानकर हैरान हो जाओगे, जाने फायदे

जान ले कैसे करना है नीम का तेल इस्तेमाल

दरअसल, यह एक तरह का स्किन इंफेक्शन है, जो बहुत आसानी से लोगों के बीच में फ़ैल जाता है। स्किन पर पड़े लाल चक्क्ते की वजह से लोग अक्सर शर्मिंदा होते हैं। ये हाथ, पैर, गर्दन या अंदरुनी ऑर्गन्स में कहीं भी हो सकता है. दिखने में ये किसी घाव की तरह दिखता है. ये प्रॉब्लम किसी को भी हो सकती है. अगर ये छोटा-सा हो और उस पर खुजली कर दी जाए तो ये तेजी से फैलने लगता है. जो इसे जड़ से खत्म कर सकते हैं। नीम के तेल से दाद की समस्या को हटाया जा सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन कम होने लगता है।

>

ऐसे बनाएं नीम का तेल

  • इसके लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को लेकर अच्‍छी तरह से धो लें।
  • फिर इसे टहनियों से अलग करके एक कटोरी में भरें ताकि हमें इसका सही नाप मिल सके।
  • अब इसे एक मिक्‍सर जार में डालकर पत्तियों को अच्‍छी तरह से पीस लें।
  • फिर इसमें एक कटोरी नारियल का तेल मिलाकर अच्‍छी तरह से पीसकर महीन पेस्‍ट बनाएं।
  • हमारे पास नीम और नारियल के तेल का अच्‍छे से पिसा मिक्‍चर तैयार हो गया है।
  • अब भारी तले की कड़ाही में नीम और तेल का मिश्रण डाल दें।
  • इसे धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट के लिए लगातार चलाते हुए पकाएं।
  • धीमी आंच पर इसलिए क्‍योंकि हमें नीम की पत्तियों को जलाना नहीं है बल्कि इसमें मौजूद पौष्टिक गुणों को तेल में पाना है।
  • नीम के तेल को बनाने के लिए हमने एक्‍स्‍ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्‍तेमाल करना है।
  • फिर गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • आपका शुद्ध नीम का तेल तैयार है। इसे ठंडा होने के बाद छानकर रख दें।
  • इसे आप रूम टेम्‍परेचर पर स्‍टोर करके रख सकती हैं।

नीम और एलोवेरा से भी कम होगा दाद

नीम और एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया को आसानी से खत्म करते हैं। ऐसे में दाद की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों के पेस्ट में थोड़ा सा एलोवेरा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे दाद में लगाकर हल्के हाथों से मालिश कर लें। कुछ दिनों में ही आपको राहत मिल जाएगी।

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. हम इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

>
RELATED ARTICLES

Most Popular