Flowers in Chania

Snake Video: सांप के साथ खेलना पड़ा खतरनाक उछलकर डंसा शख्स के माथे को, वायरल वीडियो में दिखा ये भयंकर मंजर

By
On:

Snake Video: सांप के साथ खेलना पड़ा खतरनाक उछलकर डंसा शख्स के माथे को, वायरल वीडियो में दिखा ये भयंकर मंजर हाल ही में सारनी थाने के बगडोना में बिना प्रशिक्षण के एक युवक 6 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू कर रह था। इसी समय सांप ने उसके माथे पर डस लिया जिससे लोग काफी डर गए और वहां हड़कंप मच गया सांप के साथ बिना किसी परीक्षण के ऐसी हरकतें करना गलत है इससे किसी की जान भी जा सकती है।

Snake Video: सांप के साथ खेलना पड़ा खतरनाक उछलकर डंसा शख्स के माथे को, वायरल वीडियो में दिखा ये भयंकर मंजर

यह भी पढ़ें Tiger Video: जेब्रा की गर्दन दबोच तेंदुए ने दिखाई अपनी ताकत शिकार को लेकर चढ़ा पेड़ पर, Viral Video में दिखा खतरनाक मंजर

वायरल वीडियो में दिखा ये नजारा

आज कल बारिश का मौसम लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है बारिश शुरू होते ही साँपों का निकलना आमा बात है। हाल ही में बगडोना स्थित WCL की रेस्क्यू कॉलोनी में निवास करने वाली निशा मगरदे के मकान में एक सांप घुस गया। जिसे संजय नाम का युवक बिना तकनीक से पकड़ रहा था। इसी समय सांप के पूंछ वाले हिस्से से करीब 2 फीट ऊपर सांप को पकड़ते ही शख्स को सांप ने उछलकर माथे पर काट लिया। जिसके बाद यहाँ सर्प विशेषज्ञ आदिल खान को बुलाया गया जिन्होंने वहां से सांप को पकड़कर दूर जंगल में उसका रेस्क्यू किया।

देखें वीडियो

Snake Video: सांप के साथ खेलना पड़ा खतरनाक उछलकर डंसा शख्स के माथे को, वायरल वीडियो में दिखा ये भयंकर मंजर

सर्प विशेषज्ञ ने दी सलाह

उस समय सांप पकड़ रहे युवक को सर्प विशेषज्ञ आदिल खान ने समझाया कि धामन सांप में जहर नहीं होता। लेकिन फिर भी हमे सुरक्षा तो बरतनी ही चाहिए ऐसे बिना किसी ज्ञान के हमे साँपों को नहीं पकड़ना चाहिए ये कभी-कभी खतरनाक भी हो सकता है। आदिल खान ने बताया की इसी तरह यदि कोबरा या फिर रसल वाइपर सांप किसी को भी डस ले तो जान जा सकती है। इसलिए हमे हमेशा इनसे सावधानी रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें King Cobra: ये जानवर अपने जहर से करता है कोबरा का भी काम तमाम, नजर और सूंघने की ताकत भी होती है कमाल