HomeऑटोमोबाइलSplendor को कुचलने आयी Honda की चकाचक Livo, धांसू लुक और अच्छे...

Splendor को कुचलने आयी Honda की चकाचक Livo, धांसू लुक और अच्छे फीचर्स से बनेगी युवा दिलो की धड़कन

Honda Livo New Variant: Splendor को कुचलने आयी Honda की चकाचक Livo, धांसू लुक और अच्छे फीचर्स से बनेगी युवा दिलो की धड़कन, Honda Livo को कंपनी नए अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया है. इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट (ACG) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जो कि बाइक को स्टार्ट करने के दौरान कम से कम साउंट क्रिएट करता है.

Also Read – Hero की टिकाऊ बाइक HF Deluxe का इनोसेंट लुक देगा Platina को धोबी पछाड़, दिखने में भी अच्छी और फीचर्स भी बेहद अच्छे

नयी चकाचक Honda Livo की कीमत के बारे में

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नया अपडेट देते हुए अपनी मशहूर बाइक Honda Livo को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के तहत अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस बाइक को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने नई होंडा लिवो को कुल 3 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक कलर शामिल हैं. 

maxresdefault 2023 08 21T111022.859

नया OBD2 मॉडल देख किसी का भी दिल होगा गार्डन गार्डन

होंडा लिवो 110 सीसी सेग्मेंट में काफी मशहूर बाइक है, इसके नए अपडेटेड मॉडल को लेकर कंपनी का दावा है कि ये पहले से और भी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस के साथ एडवांस कम्यूटर बाइक हो गई है. होंडा के नए OBD2 मॉडल को पेश करने के दौरान, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ,  त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, आज एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हमने OBD2 मानकों के अनुरूप 2023 होंडा लिवो को पेश किया है. हमें विश्वास है कि नई लिवो अपने सेगमेंट में स्टाइल और परफॉर्मेंस के स्तर को और भी बढ़ाएगी. 

इंजन की क्षमता के बारे में

2020 Honda Livo 110

होंडा की इस नई बाइक में कंपनी ने 109 सीसी की क्षमता का नया OBD2 कम्पलायंट इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 8.67bhp की पावर और 9.30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट (ACG) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जो कि बाइक को स्टार्ट करने के दौरान कम से कम साउंट क्रिएट करता है. कंपनी का कहना है कि, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) टेक्नोलॉजी मोटरसाइकिल के परफॉर्मेंस को बेहतर करने के साथ ही इसके माइलेज में भी सुधार करती है. 

अलॉय व्हील और सस्पेंशन के बारे में

4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है जो कि फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन से लैस है. दोनों पहियों में बतौर स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, हालांकि इसके हायर वेरिएंट में डिस्क ब्रेक का भी विकल्प मिलता है. नई लिवो में हाई क्वॉलिटी वाले ट्यूबलेस टायर लगे हैं जो पंक्चर होने की स्थिति में तेजी से हवा निकलने के जोखिम को कम करते हैं.

maxresdefault 2023 08 21T111045.635

गजब के फीचर्स देख हर कोई होगा खुश

होंडा लिवो की फीचर सूची में अपने सेगमेंट के लिए कुछ ख़ास सुविधाएं मिलती हैं. इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप, कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर और रियर सस्पेंशन के लिए पांच-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी दी गई है. हालांकि, मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन काफी हद तक पुराने जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर अपडेटेड ग्राफिक्स जरूर दिए हैं. 

maxresdefault 2023 08 21T111015.692 1

मिलेगी 10 साल की लम्बी वारंटी

कंपनी का दावा है कि ऑफसेट सिलेंडर और रोलर रॉकर आर्म का उपयोग फ्रिक्शन से होने वाले नुकसान को कम करने के साथ ही बेहतर माइलेज प्रदान करने में मदद करता है. होंडा लिवो 10 साल के वारंटी पैकेज के साथ आता है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. बाजार में इस बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से टीवीएस स्पोर्ट, हीरो स्प्लेंडर और हीरो पैशन एक्सटेक जैसी बाइक्स से है.

RELATED ARTICLES

Most Popular