Sporty लुक में Honda SP125 बाइक मार्केट में मचा रही तहलका, क्वालिटी फीचर्स और 65kmpl शानदार माइलेज के साथ कीमत भी कम,, 125Cc सेगमेंट में मार्केट में कई साड़ी बाइक्स उपलब्ध है लेकिन अब Honda ने लांच कर दी है और एक बेहतरीन बाइक जिसमे स्पोर्टी लुक के साथ मिलता है शानदार माइलेज भी। इसका नाम Honda SP125 रखा गया है। आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े :- Maruti की लक्ज़री लुक धांसू कार ने बनाया दीवाना, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ माइलेज भी जबरदस्त, देखे कीमत

New Honda SP125 बाइक के बेहतरीन फीचर्स के बारे में
New Honda SP125 में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसा की इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए है। स बाइक में एक एलईडी डीसी हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट में या तो 240mm ड्रम/130mm डिस्क ब्रेक दिया है, जबकि रियर में 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है. इस बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए है।
New Honda SP125 बाइक का दमदार इंजन

New Honda SP125 के नए अपडेटेड मॉडल को मार्केट में लांच कर दिया गया है। इसे काफी किफायती कीमत में 125CC में इसे कंपनी ने पेश किया है। इसे नए इसमें एक 125cc के PGM-FI इंजन मिल रहा है जो कि 10.88PS की मैक्सिमम पावर और 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
New Honda SP125 बाइक का शानदार माइलेज
New Honda SP125 को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 60-65 किमी प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है। इसकी क्षमता की बात करे तो इसके ड्रम वेरिएंट का वजन (कर्ब) 116 किलोग्राम और डिस्क वाले का वजन 117 किलोग्राम है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक स्टोरेज है।

New Honda SP125 Bike की वेरिएंट अनुसार कीमत
अगर हम बात करे Honda SP 125 2023 की कीमत की तो इसमें ड्रम और डिस्क जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 89,131 रुपये है.