इस बिज़नेस को मात्र 15 हजार रुपए से शुरू कर कुछ ही महीनों में बन सकते है 5 लाख रुपए के मालिक

By
On:
Follow Us

इस बिज़नेस को मात्र 15 हजार रुपए से शुरू कर कुछ ही महीनों में बन सकते है 5 लाख रुपए के मालिक इस फूल की खेती करने के कई फायदे होते हैं पैसों के साथ इस फूल की खेती कई औषद्धीय लाभ भी देती है जिससे काफी फायदा होता है। इसे बटरफ्लाई मटर के नाम से भी जाना जाता है। ये फसल काफी उपयोगी होती है। जिससे किसानों को अन्य फसलों की तुलना में दोगुना मुनाफा होता है।

इस बिज़नेस को मात्र 15 हजार रुपए से शुरू कर कुछ ही महीनों में बन सकते है 5 लाख रुपए के मालिक

यह भी पढ़ें इस खास फसल की खेती कर होगी पैसों की बारिश दवाइयों में प्रयोग होने से रहती है साल भर डिमांड, जानिए कैसे करें खेती

कई बिमारियों में है फायदेमंद

विदेशों में भी इस फूल की बहुत ज्यादा माँग है जिस कारण इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। इसके बीज और फलियों का उपयोग खाना बनाने में किया जाता है। इसके फूलों से चाय भी बनाई जाती है। ये चाय डाइबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण होती है। इसका उपयोग और भी कई दवाइयां बनाने में किया जाता है। इसके औषद्धीय गुणों के कारण ये विदेशों में भी काफी मशहूर है।

इस बिज़नेस को मात्र 15 हजार रुपए से शुरू कर कुछ ही महीनों में बन सकते है 5 लाख रुपए के मालिक

ऐसे करें खेती

इस फूल की खेती गर्म शुष्क प्रदेशों में काफी अच्छी होती है। इसे किसी भी मिटटी में बोया जा सकता है इसमें पानी की आवश्यकता भी कम होती है। बीज बोने से पहले इनका उपचार किया जाता है। इसकी बुवाई 20 से 25 × 08 या 10 CM की दूरी पर और 2 से 3 CM की गहराई पर करनी चाहिए। जिससे इसके पौधे आने में आसानी होती है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती।

होता है शानदार मुनाफा

अपराजिता के फूल की खेती से किसानों को मोटा मुनाफा होता है क्योंकि इस फुल की मांग देश से लेकर विदेशों तक है जिस कारण इस फूल से होने वाला मुनाफा दोगुना हो जाता है और किसान इसकी खेती करना काफी पसंद भी करते हैं। इसकी खेती कर आप एक ही फसल में 4 से 5 लाख तक का मुनाफा आराम से कम सकते हैं जो की अन्य फसलों की अपेक्षा काफी ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें Farming: इस फसल की खेती करायेगी बंपर कमाई, देशभर में है इतनी डिमांड की कुछ ही दिनों में पैसे से भर जाएगी आपकी झोली

Join Our WhatsApp Channel

Related News