सुबह के नास्ते में बनाये बहुत ही लजीज पनीर टिक्का सैंडविच, टेस्ट ऐसा की भूल नहीं पायेंगे, देखे विधि। हर सुबह हमारे दिमाग में एक ही बात हुमते रहती है की आज ऐसा क्या स्पेशल बनाये की बच्चो को भी पसंद आये और बड़ो को भी तो आज हम आपके लिए लेके आये है बेहद ही आसान तरीके से पनीर टिका सैंडविच जो की आप घर पर ही बहुत आसानी से बना सकते हो और अपने बच्चो की डिमांड पूरी कर सकते हो इसे बनाने में ज्यादा समय की बर्बादी नहीं होती है अगर आपको अपनी हलकी पुलकि भूख को मिटाना है और कुछ ऐसा भी खाना है जिसका सवाद भी अच्छा हो तो आइये जानते है हम पनीर टिक्का से बना बहुत ही मजेदार और लाजवाब सैंडविच देखे रेसिपी
पनीर टिक्का सैंडविच बनाने के लिए चाहिए आवश्यक सामान
ब्रेड स्लाइस, पनीर, प्याज, शिमला मिर्च, घी, सरसों का तेल, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, नमक, काला नमक, कसूरी मेथी, अदरक लहसुन पाउडर, भुना हुआ बेसन, नींबू का रस, मेयोनीज, टोमेटो केचअप, चिली फ्लैक्स, ऑरिगेनो
यह भी पढ़े :- TATA Punch पर कहर बनकर बरसेंगा Alto 800 का लक्ज़री लुक, कम कीमत में टनाटन फीचर्स और दमदार इंजन से सबको करेंगी मदहोश
सुबह के नास्ते में बनाये बहुत ही लजीज पनीर टिक्का सैंडविच, टेस्ट ऐसा की भूल नहीं पायेंगे, देखे विधि
पनीर टिक्का सैंडविच तैयार करने की रेसिपी
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले पनीर प्यार एवं शिमला मिर्च को छोटे क्यूब्स में काट लें। आप चाहें तो पनीर को क्यूब में काट लें एवं प्याज-शिमला मिर्च को लंबाई में काट सकते हैं।
- अब एक बर्तन में सरसों का तेल लें और फिर इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, नमक, काला नमक, कसूरी मेथी, हंग कर्ड, अदरक लहसुन पाउडर, भुना हुआ बेसन एवं नींबू का रस डालें और अच्छे से मिश्रित करें।
- अब इस मिक्स में पनीर, शिमला मिर्च एवं प्याज भी डाल दें। कुछ देर के लिए इसे फ्रिज में रख दें।
- अब पनीर टिक्का को ओवन में पका लें या फिर पैन पर भी पका सकते हैं।
- ब्रेड पर लगाने से पहले स्प्रेड तैयार करें। इसके लिए मेयोनीज में टोमेटो केचअप डालें तथा फिर इसमें चिली फ्लैक्स और ऑरिगेनो मिक्स करें। इस स्प्रेड को ब्रेड पर लगाएं तथा दूसरी स्लाइस पर पनीर की फिलिंग लगाएं।
- अब कवर करें तथा फिर तवे या फिर टोस्टर पर सेक लें। पनीर टिक्का सैंडविच तैयार है, अब आप इसका लुत्फ़ उठाएं।