क्या आपने सुना है?
क्या आपने सुना है कि देश में एक ऐसा भी रहस्यमय किला है, जहां से पूरी बरात गायब हो गई थी. कहा जाता है कि इस किले में अब भी इतना खजाना है अगर मिल गया तो पूरा देश अमीर हो सकता है.
11वीं सदा में बना था यह किला
यह किला 11वीं सदी में बना था. किला बहुत रहस्यमय है. किला 5 मंजिल का है. तीन मंजिल ऊपर हैं, जबकि 2 मंजिल जमीन के अंदर. किला एक ऊंची पहाड़ी पर एक हेक्टेयर से अधिक वर्गाकार भूमि पर बना है. किला इस तरह बनाया गया कि यह 45 किलोमीटर दूर से तो दिखता है, पर पास आतेआते किला दिखना बंद हो जाता है.
क्या-है इस किले का नाम? इस किले का नाम
गढ़कुंडार किला है. यह किला मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का है.अब इसका दो मंजिला भूतल बंद कर दिया गया है. कहा जाता है कि किले में इतना सोना चांदी है कि भारत जैसा देश भी अमीर हो जाए.
गायब-हो गई थी बरात
काफी पुरानी बात है. इस किले में एक पूरी बरात गायब हो गई थी. कहा जाता है कि बरात यहां किले में घूमने आई और घूमतेघूमते बरात के लोग इसके दो मंजिला नीचे भूतल में चले गए और सभी लोग गायब हो गए. इस घटना के बाद किले के नीचे जाने वाले दरवाजों को बंद कर दिया गया.
यहां-जौहर हुई थीं कई महिलाएं
कहा जाता है कि यहां के राजा मान की बेटी केसर बहुत खूबसूरती थी. मुगल बादशाह मोहम्मद बिन तुगलक ने ये सुन केसर दे के लिए रिश्ता भेजा, लेकिन राजा मान सिंह ने इसे मानने से इंकार कर दिया. इससे गुस्साए तुगलक ने गढ़कुंडार के किले पर आक्रामण कर दिया. तुगलक से बचने के लिए रानी केसर दे ने किले एक कुएं में आग जलवाकर उसमे कूद जौहर कर लिया था. रानी के साथ करीब 100 महिलाओं ने जान दी थी.
यह भी पड़े: Magarmach Ka Video – खूंखार मगरमच्छ को महिला ने ऐसे किया शांत, हैरान कर देगा वीडियो