HTML tutorial

Sunroofs In Car – गाड़ियों में इस काम के लिए होते हैं Sunroof, सिर्फ बाहर निकलने के लिए नहीं  

By
On:
Follow Us

Sunroofs In Carआज कल एक से एक लग्जरी गाड़ियां मार्किट में आ रही है और कई तरह के शानदार फीचर्स गाड़ियों में एड किए जा रहे हैं जिसमे सबसे लग्जरी फीचर है सनरूफ लेकिन गाड़ियों में सनरूफ के आते ही लोगों ने इसमें से बाहर निकल के खिली हवा के मजे लेना शुरू कर दिया लेकिन क्या आपको पता है की गाड़ियों में सनरूफ केवल कार के बाहर निकलने के लिए नहीं बल्कि इसके और भी कई इस्तमाल है। 

नैचुरल लाइट और फ्रेश एयर | Sunroofs In Car 

सनरूफ से कार में ज्यादा नैचुरल लाइट अंदर आ सकती है, इसके लिए सनरूफ का सही इस्तेमाल करें. कार के विंडो ग्लास से ज्यादा लाइट अंदर नहीं आ पाती है लेकिन अगर सनरूफ खोल दी जाए तो ज्यादा लाइट और ज्यादा फ्रेश एयर कार में आती है. इससे कार का केबिन ज्यादा खुला-खुला लगता है और कार में बंद होने वाली फील भी नहीं आती है.

ठंडी में आता है काफी काम | Sunroofs In Car 

सनरूफ की मदद से कार के केबिन को जल्द ठंडा करने में मदद मिलती है. गर्मियों में कार के केबिन को ठंडा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया हो सकता है. जब कार धूप में पार्क होती है तो उसमें ज्यादा गर्मी हो जाती है. लेकिन, अगर आप थोड़ी देर के लिए कार के सनरूफ को खोल दें तो केबिन की गर्म हवा जल्दी बाहर निकलतीह है.

इमरजेंसी एग्जिट | Sunroofs In Car

किसी इमरजेंसी की स्थिति में सनरूफ को इमरजेंसी एग्जिट गेट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और आप कार से बाहर निकल सकते हैं. अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है, जिसमें कार के दरवाजे ना खुलें तो सनरूफ खोलने का ट्राई कर सकते हैं. अगर सनरूफ खुल जाती है तो आप इससे बाहर निकल सकते हैं.

Source – Internet 

Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment