Suspend – बैतूल – राजस्व वसूली में घोर लापरवाही, कार्य के प्रति लापरवाही पूर्ण रवैया, उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, मुख्यालय पर निवास नहीं करना इत्यादि आरोपों के परिप्रेक्ष्य में सांवलमेंढा वितरण केंद्र के सहायक प्रबंधक अनिल माझी को बैतूल वृत्त के महाप्रबंधक द्वारा आज निलंबित कर दिया गया है ।
सहायक प्रबंधक से अपेक्षा | Suspend
महाप्रबंधक ने समस्त सहायक प्रबंधक से अपेक्षा है कि वह राजस्व वसूली में लापरवाही न करते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्यालयों द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें। राजस्व वसूली हेतु प्रभावी कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही करें एवं नॉन पेय उपभोक्ताओं से सतत संपर्क कर बकाया बिलों की राशि की वसूली करें। साथ ही कृषि पंपों के आगामी सत्र के देयक जनरेट हो चुके हैं जो कि सहायक प्रबंधकों को प्रदान किए जा चुके हैं।
लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त | Suspend
अत: कृषकों से भी पंप के बिलों की राशि की वसूली करें। राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कंपनी प्रबंधन के निर्देशों के अनुरूप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजस्व वसूली के कार्य में लापरवाही बरतना, कार्यपद्धती लचर रखना, अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से कंपनी के हित में योग्य कार्य निष्पादन नहीं प्राप्त करना जैसे कृत्यों से बचे।