नगर पालिका के 260 कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Swachhta Ki Pathshala – बैतूल – शहर को साफ व स्वच्छ रखने वाले सफाईमित्रों की एक स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन कल किया गया। इस पाठशाला में नगरपालिका के सफाई मित्रों का सम्मान कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, सभापति श्रीमती कल्पना धोटे, अन्य पार्षदगण एवं नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री महेशचंद्र अग्रवाल, स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया, स्वच्छता शाखा लिपिक कन्हैया भलावी के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लघु फिल्मों के माध्यम से सफाई मित्रों का क्षमता वर्धन किया गया एवं सफाई मित्रों को शासन की कई अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण | Swachhta Ki Pathshala
ठण्ड, गर्मी और बारिश में सुबह -शाम शहर को स्वच्छ रखने के लिए तत्पर रहने वाले सफाई मित्रों का स्वच्छता की पाठशाला में जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सफाई मित्रों को स्वच्छता की पाठशाला मैं सुरक्षा उपकरणों के साथ सफाई कार्य करते हुए अपने आप को बीमार हुए से सुरक्षित रखना सिखाया गया।
साथ ही साथ समस्त सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय बैतूल की टीम द्वारा कैंप लगाकर सभी सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उचित निर्देश वा दवाएं वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन सुभाष प्रजापति द्वारा किया गया। इस मौके पर ओम साईं समिति की टीम और स्वच्छता शाखा के समस्त कर्मचारी एवं सुपरवाईजर मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता की शपथ एवं स्वच्छ सफाई कर्मियों द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति की गई अध्यक्ष मैडम एवं सभापति और स्वच्छता निरीक्षक द्वारा स्वछता टीम को लगातार समर्पण भाव से कार्य करने हेतु बधाई एवं धन्यवाद दिया गया।
सफाईमित्रों का हुआ सम्मान | Swachhta Ki Pathshala
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को पुरस्कृत किया गया। जिनमें मीना नरवरे, ऊषा हेमदेव, मीना मोहन, गीता मोरे, मीना सांडे, अल्का विनोदकर, जितेंद्र सोनेकर, जसवंत आहके, बबलू मोरे, निलेश सोनेकर, मंसू उइके, मारोति पंवार, गुप्ते पाल, भानु प्रताप, प्रकाश झारे, अलकेश पाल, विनोद पिंजारे के अलावा हेल्पर में विलास पांडे, दुर्गेश बारवे, सुनील सोनारे, अनिल धुर्वे, नवल वरकड़े, मुन्ना चरपे, सोनू जगदीश सोनेकर, संजू सारवन, कृष्णा आमजेर, सुरेश कड़ोपे, नवीन रागड़े, राहुल रागड़े के साथ ही वार्ड सुपरवाईजर में विक्रम सांडे, सतीष कोल्हेकर, श्याम प्रधान, रमेश रंसुरे, संजय खरे, रीता राठौर, संदीप रागड़े शामिल हैं।