HomeAstro TipsSwapan Shastra: सपने में इन जानवरो का दिखना है राजयोग के संकेत,...

Swapan Shastra: सपने में इन जानवरो का दिखना है राजयोग के संकेत, शाही अंदाज से बीतेगी उम्र

Animals In Dream Meaning: Swapan Shastra: सपने में इन जानवरो का दिखना है राजयोग के संकेत, शाही अंदाज से बीतेगी उम्र हिन्दू धार्मिल ग्रंथो में रात्रि के समय दिखने वाले सपनो को नजर अंदाज करना बेहद गलत कहा गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को रात में आने वाले सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. कहा जाता है की यह सपने शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत व्यक्ति को पहले ही दे देते है. अगर समय रहते इन्हें पहचान लिया जाए,तो आने वाली मुसीबत से बचा जा सकता है.

सपने में जानवर देखना बेहद शुभ माना गया है

images 2023 04 04T162133.176

आपको बता दे की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपनों में कुछ जानवरों का दिखना बेहद शुभ संकेत माना गया है. अगर आपको भोर के समय स्वप्न में जानवर दिखाई दे तो उन सपनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. ये सपने आपको आपके आने वाले भविष्य को लेकर संकेत करते हैं.

यह भी पढ़े: Vastu Tips: समाप्त हुयी सूर्य-शनि की युति, अब इन राशि के जातको की चमकेगी किस्मत, हो जाएंगे वारे-न्यारे

Swapan Shastra: सपने में इन जानवरो का दिखना है राजयोग के संकेत, शाही अंदाज से बीतेगी उम्र

सपने में हाथी का दिखाई देना

अगर आपको सुबह सुबह सपने में हाथी दिखाई देता है, तो इस सपने को बेहद शुभ कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है की अगर सपने में हाथी प्रसन्न दिखाई देता है, तो ये बहुत जल्द ही भाग्य चमकने की ओर इशारा कर ता है. वहीं, सपने में गर्भवती स्त्री को ये सपना दिखाई देना भी शुभ संकेत माना गया है. इसका अर्थ है कि आप भाग्यशाली और उच्च कोटि की संतान को जन्म देने वाली हैं. जो आपका कल्याण करेगा।

सपने में बन्दर दिखना

images 2023 04 04T162049.954

कई बार व्यक्ति को सपने में बंदर दिखाई देता है. हिंदू शास्त्रों में बंदर को हनुमान जी का रूप कहा जाता है इसलिए सपने में बंदर का दिखना बेहद लाभदायक माना गया है. अगर आपको बंदर उछल-कूद कर रहा है, खेल रहा है या फिर प्रसन्न दिखाई दे रहा है तो समझ जाये की आपका भाग्य जल्द ही चमकने वाला है

यह भी पढ़े: Sunday Special Upay: सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए करे ये खास उपाय, धन से लबालब भर जाएगी तिजोरी

सपने में शेर दिखाई देना राजयोग के संकेत है

download 2023 04 04T162112.235

आपको बता दे की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में शेर का दिखाई देता है तो इसका मतलब है की उस व्यक्ति के राजयोग बनने की भविष्यवाणी करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा व्यक्ति जीवन में बहुत जल्द ही उच्च पद और प्रतिष्ठा पाता है. इससे उसे आर्थिक लाभ होता है. समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.इसके साथ ही उसका यश भी बढ़ता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular