Nidhi Bhanushali Viral News: तारक मेहता की छोटी सोनू शो छोड़ करने लगी यह भयंकर काम, फोटोज देख उड़ जाएगी रातो की नींदे, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम निधि भानुशाली अब समंदर की रानी बन चुकी हैं. उनकी एक तस्वीर ये बात साबित कर रही है.
ये भी पढ़िए – पहले नहीं देखी होगी Madhuri Dixit की ऐसी खूबशूरती, इन चमचमाते कपड़ो में दिख रही बेहद हॉट
निधि भानुशाली ने तारक मेहता का शो छोड़ अब इन कामो में दिखने लगी है (Nidhi Bhanushali has left the show of Taarak Mehta, now she has started appearing in these works)

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू यानी एक्ट्रेस निधि भानुशाली का लुक और लाइफ स्टाइल अब पूरी तरह से बदल चुके हैं. निधि ने हिट सिटकॉम में सोनू भिड़े का किरदार निभाया था. सालों पहले सीरियल को अलविदा कहने के बाद भी निधि की सोशल मीडिया फॉलोइंग, काफी तगड़ी है. निधि ने अब वेबसर्फिंग करते हुए एक ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिसे देखकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. निधि की फोटोजा आए दिन सोशल मीडिया पर कहर ढाती हैं और उनकी डेयरिंग वाली फोटोज में तो उन्हें देख सांसे सी थम रही हैं.
निधि भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर खुबशुरत फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप (Nidhi Bhanushali created a stir on social media by sharing beautiful photos on Instagram)
निधि ने खुद की सर्फिंग करते हुए बहुत ही खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर कई बार शेयर की है. हम जिस तस्वीर की बात कर रहे हैं उ, तस्वीर में वह मल्टीकलर मोनोकनी पहने हुए बीच समंदर में सर्फिंग बोर्ड पर खड़ी हुई नजर आ रही हैं. उनके ठीक पीछे एक बड़ी लहर नजर आ रही है और निधि के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि वह हर लहर से लड़ने और उस पर सवारी करने के लिए तैयार हैं. देखिए ये तस्वीर…
निधि भानुशाली ने अपने बोल्ड अंदाज में 3 तस्वीरें शेयर की है (Nidhi Bhanushali has shared 3 pictures in her bold style)

इसी बोर्ड के साथ निधि ने तीन तस्वीरें शेयर की थीं. पहली तस्वीर में, वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, दूसरी में वह तैरती हुईं दिख रही हैं, और तीसरी में, वह काफी ड्रेमेटिक अंदाज में अपने बालों को झटकती नजर आ रही हैं.
निधि भानुशाली अपनी फोल्लोविंग बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अतरंगी फोटोज शेयर करते रहती है (Nidhi Bhanushali keeps sharing strange photos on social media to increase her following)
निधि भानुशाली की बात करें तो वह एक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर और बैकपैकर टूरिस्ट हैं. निधि भानुशाली अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी यात्रा से अद्भुत तस्वीरें साझा करती हैं. उसका एक YouTube चैनल भी है जहां वह अपने फॉलोअर्स को देश भर के दौरे पर ले जाती हैं.