तारक मेहता की रियल वाइफ अब हो गई है और भी हसीन, फिगर देखते ही मचल गया लोगों का दिल’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. हम आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा की वाइफ बहुत ही खूबसूरत हैं। शैलेश लोढ़ा पिछले 13 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने अभिनय का योगदान दे रहे थे। दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते थे। हालांकि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया लेकिन आज भी लोग उन्हें बहुत प्यार देते हैं। दर्शक शैलेश लोढा को बहुत याद करते हैं ।
यह भी पढ़ें :-OnePlus ने खेला बड़ा खेल,ला रहा सस्ता 5G Smartphone, फीचर्स से सबके दिलो में करेगा राज
शैलेश लोढ़ा की रियल वाइफ हैं बहुत खूबसूरत

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लंबी-चौड़ा स्टारकास्ट है. इनमें से एक हैं शैलेश लोढ़ा, जिन्होंने खुद तारक मेहता का किरदार निभाया है. शो में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) की पत्नी के तौर पर अंजलि भाभी नजर आती हैं, लेकिन असल में उनकी पत्नी कोई और ही हैं. आज हम आपको उनके पत्नी के बारे में बताएंगे. हम आपको बता दे की शैलेश लोढ़ा की रील से लेकर रियल वाइफ बहुत ही खूबसूरत है और और उनके अभिनय को लोग बहुत पसंद करते थे। हालांकि इन दिनों अपनी वाइफ की खूबसूरती की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। शैलेश लोढ़ा की ऑनस्क्रीन पत्नी अंजली बहुत ही खूबसूरत है। अंजलि ने शो में तारक मेहता की वाइफ का रोल प्ले किया था।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) की अंजलि भाभी के साथ जोड़ी खूब जमती है, लेकिन असल लाइफ वाइफ के साथ भी उनकी जोड़ी कुछ कम नहीं है. शैलेश की पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा (Swati Lodha) है. हम आपको बात करें शैलेश लोढ़ा की रियल वाइफ की तो उनकी पत्नी बहुत खूबसूरत है। बता दें कि अंजली का किरदार प्ले करने वाली नेहा शैलेश लोढ़ा की वाइफ का रोल प्ले करती थी। वहीं उनकी रियल वाइफ भी खूबसूरती की मिसाल हैं। द रियल लाइफ में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता की वाइफ यानी शैलेश लोढ़ा की पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा है।

यह भी पढ़ें :-Malaika Arora की जिम लुक और बोल्ड तस्वीरें देख एक्ट्रेस के फैंस तक हुए शर्म से पानी-पानी
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) की पत्नी स्वाति लोढ़ा (Swati Lodha) बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन उनका एक्टिंग की दुनिया से कोई लेना देना नहीं है. स्वाति खूब पढ़ी लखी है. मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्वाति ने पीएचडी किया है. हम आपको बता दे की स्वाति लोढ़ा दिखने में बहुत ही सुंदर है और उन्होंने पीएचडी किया हुआ है। स्वाति मैनेजमेंट स्कॉलर भी हैं और उन्होंने अपनी कई किताबें लिखी है। स्वाति एक समाजसेविका हैं। स्वाति और शैलेश लोढ़ा की तरह ही एक खूबसूरत बेटी है जिसका नाम स्वरा है और बहुत ही खूबसूरत है और वह अपने माता पिता की तरह के राइटर है और बहुत ही खूबसूरत हैं।शैलेश लोढ़ा की लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। स्वाति ने अपनी बेटी स्वरा की एक बुक लिखने में उनकी काफी हेल्प की थी। जिसका नाम ’54 Reasons Why Parent’s Suck!’है। स्वरा को भी लिखने का बहुत शौक है।