Hyundai IONIQ 5: टाटा की Nexon EV Max और MG ZS EV को दमदार टक्कर देने के लिए आने वाली है Hyundai IONIQ 5, जाने फीचर्स, इंडियन मार्केट वर्तमान इलेक्ट्रिक कारो का युग होता जा रहा है इंडियन मार्केट में इस वक्त एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च हो रही है।इलेट्रिक कारो के चलते सभी कम्पनीया ev की तरफ कदम बढ़ाते चली जा रही हे इसी को देखते हुए कोरियाई कार कंपनी हुंडई भी देश में इलेक्ट्रिक सेंगमेंट में खुद को जिंदा रखने के लिए अपनी सबसे दमदार और शानदार Hyundai IONIQ 5 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ह्यूंदै मोटर्स जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai IONIQ 5 इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है
ये भी पढ़िए: Honda Activa 125 Disc: मात्र 88 रु प्रति दिन रु में…
Hyundai IONIQ 5

Hyundai IONIQ 5 को भारत में लॉन्च होते ही जिसका मुकाबला पॉपुलर कंपनियों की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ही टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी समेत अन्य पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों से होगा। Hyundai IONIQ 5 को बीते दिनों कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आज हम आपको Hyundai मोटर्स की इंडियन मार्केट में दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ 5 की संभावित लॉन्च तारीख के साथ ही लुक-फीचर्स, बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और चार्जिंग डिटेल देते हैं स्पीड की बात करें तो इसका कम बैटरी पैक वाले मॉडल में कुछ ही सेकंड में हाई स्पीड पकड़ लेती है

Hyundai IONIQ 5 एसयूवी के लुक और फीचर्स
अगर इस कार के हम प्रीमियम लुक और फीचर्स की बात करे तो Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और फीचर्स में फ्रंट में एलईडी हेडलैंप, रियर में एलईडी टेललैंप, पॉप-अप डोर हैंडल, ब्लैक रूफ, 20 इंच की अलॉय व्हील्ज, इंटिग्रेटेड स्पॉयलर, शार्क फिन एंटिना समेत कई बाहरी खूबियां देखने को मिलेंगी। इस प्रीमियम एसयूवी में 12 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लेक्सिबल सीट्स, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई फीचर्स होंगे और साथ में ही 5 एयर बैग देखने को मिलते है जिसकी वजह से गाड़ी सेफ्टी फीचर्स में हाई रेटिंग देखने को मिलती है
ये भी पढ़िए: BMW CE 04 Electric Scooter होने वाला है लॉन्च, कीमत और फीचर्स जान कर उड़ जायेंगे होश

Hyundai IONIQ 5 एसयूवी बैटरी रेंज और चार्जिंग स्पीड
Hyundai IONIQ 5 में पावर और स्पीड की बात करे तो Hyundai IONIQ 5 में 72.6 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, दमदार बैटरी पैक के साथ हुंडई आईकॉनिक 5 में एक बैटरी कंडीशन सुविधा भी कस्टमर को दी गई है कंपनी का कहना है कि यह सर्विस बैटरी के टेंपरेचर को ऑटोमेटिक रुप से सही रखने में मदद करता है, जो कि सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज दे सकता है।

Hyundai IONIQ 5 को दो तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि क्रमश: 169 hp की पावर और 350 टॉर्क के साथ ही 306 hp की पावर और 605 nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इतना ही नहीं कंपनी का यह मॉडल 58kWh और 72.6kWh के दो बैटरी के साथ मार्केट में अवेलेबल है। रेंज की बात करें तो आयोनिक-5 जबरदस्त रेंज के साथ पेश की गई है यह एसयूवी 481 किलोमीटर तक की टॉप रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटे की है।