HomeऑटोमोबाइलTata का छोटा हाथी मार्केट में करेंगे सबका सूपड़ा साफ़, लोगो को...

Tata का छोटा हाथी मार्केट में करेंगे सबका सूपड़ा साफ़, लोगो को खूब भा रही है ये कम कीमत वाली कार

भारतीय बाजार में टाटा की कारें सबसे अधिक बिकती है। भारत में सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक टाटा है। इसका साफ असर हगम जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट में देख सकते हैं। आपको बता दे कंपनी की कुल ब्रिकी बढ़कर 81,069 यूनिट्स  की हो गई है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors इस समय देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली EV निर्माता कंपनी है।ऑटो एक्सपो 2023 कई मायनों में खास होने जा रहा है. ईवी के बढ़ते मार्केट का पूरा असर ऑटो एक्सपो में भी देखने को मिलेगा. 12 से 18 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस कारों के मेले में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और कॉन्सेप्ट व्हीकल्स पर खासा जोर रहेगा और बड़ी संख्या में ईवी लॉन्च की जाएंगी. अब बड़ी खबर ये है कि टाटा भी अपनी एक और बजट ईवी लॉन्च करने जा रही है. टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन इस ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें :- Tata और Mahindra को दी टेंशन, गांव-शहर में भी दनादन बिक रही है सबकी चहेती Hyundai Creta, जानिए वजह

लुक और डिजाइन की बात करें तो, यह उम्मीद की जा सकती है कि Punch EV अपने ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) मॉडल के जैसी होगी। हालांकि, इसे इलेक्ट्रिक कार का एक खास लुक देन के लिए इसमें कुछ बारीक बदलाव हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि पंच ईवी को सिग्मा आर्किटेक्चर पर बनया गया है जो एल्फा प्लेटफॉर्म का एक एडवांस्ड वर्जन है. ये कॉम्पैक्ट एसयूवी के आईईसी पावर्ड वर्जन में यूज होता है. वहीं पंच ईवी को कई बैटरी पैक के ऑप्‍शंस में पेश किया जा सकता है. साथ ही ये बजट कारों के कई ब्रैकेट्स में भी लॉन्च की जाएगी.

ऐसी पहली कार
पंच ईवी टाटा मोटर्स की पहली ऐसी कार होगी जो एल्फा प्लेटाफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसमें 25 किलोवॉट का बैट्री पैक मिलने की उम्मीद है. साथ ही ये 250 से 300 किमी. की रेंज के साथ लॉन्च की जाएगी. इसके साथ ही डीसी फॉस्ट चार्जिंग भी टाटा मोटर्स इसमें देगा.

Tata का छोटा हाथी मार्केट में करेंगे सबका सूपड़ा साफ़, लोगो को खूब भा रही है ये कम कीमत वाली कार

>

क्या होगी कीमत
भारतीय बाजार में सीएजनी कारों का डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो नई सीएनजी कारों को पेश किया है। जिसे कंपनी फरवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि पंच ईवी को टाटा मोटर्स टियागो ईवी की प्राइस रेंज के आसपास ही लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने प्राइस को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि एक्सपर्ट्स के अनुसार पंच ईवी की कीमत टियागो के टाप स्पेक आईईसी वजर्न से करीब 2 लाख रुपये ज्यादा भी हो सकती है. हालांकि टाटा इस कार को पूरी तरह से बजट कैटेगरी में रखने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें :- 20 हजार रुपये में मिल रही है देश की बेस्ट बाइक Hero Glamour, जानें कहां और क्या है ऑफर

टाटा का कब्जा
हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करती टाटा कंपनी ,टाटा मोटर्स फिलहाल इंडियन मार्केट की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट के बाजार पर 80 प्रतिशत का होल्‍ड है. कंपनी की नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा बिकने वाली ई कारों में से एक है. हम आपको बता दे की वहीं टियागो के लॉन्च के साथ ही इसकी रिकॉर्ड बुकिंग हुई थी. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पंच की भी लॉन्च के साथ ही होने वाली बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ेगी.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular