Tata Tiago EV: Tata लांच करेगी सस्ती Electric Tiago, कीमत कम फीचर्स ज्यादा, Baleno से ले सकती है टक्कर, देखे इसकी प्राइस, टाटा मोटर्स ने आज बुधवार को अपनी सबसे पॉपुलर अपकमिंग हैचबैक टाटा टियागो EV (इलेक्ट्रिक वैरिएंट) को लॉन्च कर दिया है।
TATA जल्द लांच करेगा अपनी पावरफुल Electric Tiago
टाटा मोटर्स ने आज बुधवार को अपनी सबसे पॉपुलर अपकमिंग हैचबैक टाटा टियागो EV (इलेक्ट्रिक वैरिएंट) को लॉन्च कर दिया है। लोग लंबे समय से इस कार का इंतजार कर रहे थे। इस कार की बुकिंग 10 अक्टूबर, 2022 से और डिलीवरी, जनवरी 2023 से शुरू होगी। टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने के बाद 315 किलोमीटर की तक चलेगी। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। हालांकि, ये फिर भी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

जानिए इसकी रेंज के बारे में
टाटा मोटर्स इससे पहले नेक्सॉन EV और टाटा टिगोर EV जैसे मॉडलों के साथ देश में EV सेगमेंट में सबसे आगे है। टाटा टियागो EV सेगमेंट में भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक कार बन गई है। टियागो की बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 80% चार्ज करने में सिर्फ 57 मिनट लगेंगे।

दो ड्राइविंग मोड के साथ होगी लांच
टाटा टियागो ईवी में दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। ये गाड़ी 0 से 60 kmph की स्पीड सिर्फ 5.7 सेकेंड में पकड़ लेगी। टाटा ईवी के एक्जिस्टिंग यूजर्स के लिए टियागो ईवी की पहली 10,000 बुकिंग में से 2000 यूनिट रिजर्व रहेगी।

कीमत कम फीचर्स ज्यादा
टियागो EV में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs के अलावा 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस EV पर 1,60,000 km तक बैटरी और मोटर वॉरंटी भी मिलेगी। कहा जा रहा है कि टियागो EV भारत की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है।
Tata की 10 इलेक्ट्रिक कारे होगी लांच
टाटा मोटर्स की प्लानिंग है कि वो अगले 4 सालों में 10 बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर देगा। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के मुताबिक, भारत में हमारे पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की पहुंच अब इस साल दोगुनी होकर 2% तक हो गई है। 2025 तक टाटा मोटर्स के पास 10 नए EV व्हीकल होंगे।