HomeऑटोमोबाइलTata Motors ने लॉच की अपनी नई CNG कार, कमाल के फीचर्स...

Tata Motors ने लॉच की अपनी नई CNG कार, कमाल के फीचर्स और खतरनाक लुक देगा प्रीमियम फील

हाल हीं में Tata Moters ने भारतीय बाजार में कुछ महीने पहले, 7.55 लाख रुपये से शुरू होने वाली Altroz CNG को लॉन्च किया था। अब वाहन निर्माता कंपनी ये खुलासा किया है कि CNG Altroz का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज 26.2 किमी/किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें-Mahindra Thar का काम-तमाम करेगी Maruti Suzuki की यह नई कार, कमाल के फीचर्स और धाकड़ लुक देख उड़ जाएंगे होश

Tata Altroz CNG के स्पेसिफिकेशन

Tata Altroz CNG 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है। CNG में इसका मोटर 72bhp और 103Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पांच -स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।आपको बता दें, इस कार के CNG वेरिएंट में XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S), और XZ+ O (S) में उपलब्ध है। इसके अलावा, Altroz CNG में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का लाभ मिलता है।

image 179

Tata Altroz के फीचर्स और लुक

इस कार में दिए गए कई अमेजिंग फीचर्स और लुक के चलते यह कार काफी प्रेमिउम लूक देता है, जो आपकी ड्राइविंग के अनुभव को भी काफी बढ़ने में मदद करता है.इस कार को सबसे कमाल इसका क्रूज कंट्रोल फीचर बनता है जो आपको लॉन्ग ड्राइव के समय लगातार एक्सेलेटर पर पेअर रखे रहने से रात देता है।

CNG मोड में भी हो सकती स्टार्ट

image 180

यह भी पढ़ें- मार्केट में दिखेगी अब Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक, Ola इलेक्ट्रिक का बिज़नेस करेगी खतम

वहीं आप इस कार को सीधा CNG मोड में स्टार्ट कर सकते हैं। इस कार में स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल मोड को ऑन करना पड़ता है। अगर आपकी कार में जरा सा भी पेट्रोल नहीं है, फिर भी आप अपनी CNG कार को स्टार्ट कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular