Tata Nano EV : Tata Nano की ये जबरदस्त कार आई सब के दिलो पर राज करने, Alto से भी आधी कीमत में मिल रही है,टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे अर्फोडेबल कार नैनो किस को याद नहीं होगी, टाटा ने अपनी इस गाड़ी को देश की सबसे सस्ती गाड़ी के रूप में ग्राहकों के लिए उतारा था। लेकिन ये कार मार्केट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहनों का जबरदस्त दौर चल रहा है। अब कंपनी अपनी टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आ सकती है। अगर आप भी गाड़ी खरीदना चाहते है, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा। जिससे आपका गाड़ी खरीदने का सपना भी सच हो जाएगा।
टाटा नैनो ईवी Tata Nano EV
याद दिला दें कि 2008 में टाटा नैनो को भारतीय बाजार( Indian market ) में ग्राहकों के लिए अर्फोडेबल कार के रूप में उतारा गया था लेकिन मई 2018 में टाटा मोटर्स ने अपनी इस सबसे सस्ती कार का प्रोडक्शन रोक दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Electra EVA, द्वारा इसे तैयार किया जा रहा है। इसे बेंगलुरु के मोबिलिटी सेवा सैनिकपॉड सीट और Go All electric mobility seva मदरपॉड इन्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। कंपनी अपनी इस कार को इंप्रूव्ड सस्पेंशन, टायर्स और डिजाइन के साथ एक बार फिर से मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है।

Tata Nano की ये जबरदस्त कार आई सब के दिलो पर राज करने, Alto से भी आधी कीमत में मिल रही है
यह भी पढ़ें :- Sachin Tendulkar की बेटी सारा तेंदुलकर का हुस्न है लाजवाब,इसके आगे फेल हैं Aishwarya Rai और Malaika Arora, देखें खूबसूरत तस्वीरें
60 सेकेंड में ही 60kmph की रफ्तार 60kmph speed in 60 seconds
Electric Cars की मार्केट में बढ़ती डिमांड के बीच कंपनी अलग-अलग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपना दबदबा बनाने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, Tata Nano EV में 72v की लिथियम-ऑयल बैटरी दी जा सकती है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि बैटरी की मदद से कार Single Charge में 167 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसके अलावा टाटा की ये छोटी नैनो कार केवल 60 सेकेंड में ही 60kmph की रफ्तार पकड़ लेगी।
This tremendous car of Tata Nano has come to rule the hearts of all, it is available in half the price of Alto
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत tata nano electric car price

टाटा (Tata) ने पहले भी इलेक्ट्रिक गाडियां लांच की है। जैसे NEXON EV और TIGOR EV, और अब यह गाड़ी भी जल्द ही लांच की जाएगी.आने वाले 5 सालों में टाटा द्वारा 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की जाएंगी। नैनो की कीमत 2.69 लाख बताई जा रही है जो आल्टो से आधी है ।
Tata Nano की ये जबरदस्त कार आई सब के दिलो पर राज करने, Alto से भी आधी कीमत में मिल रही है
यह भी पढ़ें :- तहलका मचाने आई Lexus की 8 सीटर कार, पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ दी टक्कर Mahindra और Toyota को.
कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं No official information from the company yet
रतन टाटा (Ratan Tata) को यह गाड़ी दिखाई गई थी। तब लोगो ने कहाँ, वह इस गाड़ी से काफी ज्यादा खुश हुए और वह खुद इस इलेक्ट्रिक वाहन को
ताज होटल तक चला कर लेकर गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी फोटोस भी अपलोड करी। उन्होंने कहा कि, यह एक ख्वाब जैसा है। अब उन्हें इंतजार है कि, कब यह गाड़ी मार्केट में पेश की जाएगी। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि अभी कंपनी की तरफ से Tata Nano Electric को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।