Creta की हेकड़ी निकाल देंगी Tata की चार्मिंग लुक कार तगड़े इंजन के साथ फीचर्स भी भरपूर देखे कीमत

By
On:
Follow Us

कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और मन में कॉम्पैक्ट SUV का ख्याल है, जो माइलेज के साथ-साथ दमदार परफॉर्मेंस भी दे? तो आपके लिए खुशखबरी है. टाटा कंपनी ने बाजार में उतारी है TATA Nexon CNG! ये धांसू SUV पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आई है, यानी आपके परिवार की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है.

अब आप इस शानदार और फीचर्स से लैस SUV में अपने परिवार के साथ सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं. मात्र 1 लाख से 1.55 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ आप इसे अपने गैरेज में खड़ा कर सकते हैं. खास बात ये है कि टाटा ने इस गाड़ी में टर्बो चार्ज्ड CNG इंजन लगाया है, जो बेहतरीन माइलेज और पिकअप देने का वादा करता है.

यह भी पढ़े :- iPhone को मजा चखा देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ देखे कीमत

TATA Nexon CNG का दमदार इंजन

ये नई CNG SUV कितनी दमदार है, ये तो जान ही गए हैं, अब बारी है इसके इंजन की ताकत जानने की. कंपनी ने इसमें 1199 cc का इंजन लगाया है, जो 3 और 4 दोनों तरह के सिलेंडर ऑप्शन के साथ आएगा.

1.2 लीटर का ये टर्बो चार्ज्ड इंजन अधिकतम 108PS की पावर 5500 rpm पर और 153 Nm का टॉर्क 1750 से 4000 rpm के बीच देता है. साथ ही इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के 6 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.

यह भी पढ़े :- 70 के दशक की धाक जमाने वाली Rajdoot Bike नए अवतार में करेंगी एंट्री ताकतवर इंजन से मार्केट पर होगा एक तरफ़ा राज

फीचर्स से भरपूर TATA Nexon CNG SUV

टाटा इस कार को 28 जून 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील्स, 26 किमी तक का माइलेज, फुली पावर स्टीयरिंग के साथ ही ABS, EBD और TPMS जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं.

इंटीरियर की बात करें तो लग्जरी और प्रीमियम फील के साथ इसमें JBL म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडोज, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी और शानदार सनरूफ भी मिलेगा.

Tata Nexon CNG SUV की कीमत

जैसा कि आर्टिकल में बताया गया है, ये कार टाटा 28 जून 2024 को लॉन्च करेगी, जिसकी शुरुआती कीमत 9,25,000 रुपये बताई जा रही है. इसमें कई मॉडल हैं, जिनमें से टॉप मॉडल को आप ऑन रोड लगभग 14 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.

अगर फाइनेंस की बात करें तो अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो मात्र 95 हजार से 1 लाख 55 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर आप इस धांसू TATA Nexon CNG SUV को अपने घर ला सकते हैं.

jitu

नमस्कार मेरा नाम जितु देशमुख है मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ. ऑटोमोबाइल, मोबाइल और किसान समाचार में विशेष रूचि है दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment