Mahindra की वाट लगा देंगी Tata की धाकड़ गाड़ी भरपूर फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन देखे कीमत

By
On:
Follow Us

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं टाटा की अपडेटेड वर्जन टाटा सफारी फेसलिफ्ट के बारे में, जिसे टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर के साथ लॉन्च किया है. इस कार में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स और दमदार लुक देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि ये महिंद्रा की कारों को भी टक्कर दे सकती है. तो चलिए आज के आर्टिकल में इस कार के बारे में डीटेल से जानते हैं.

यह भी पढ़े :- KTM की होशियारी निकाल देंगी Suzuki की किलर बाइक तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Tata Safari Facelift के वेरिएंट और रंग

ये टाटा कार कुल 10 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इनमें शामिल हैं: स्मार्ट (ओ), प्योर (ओ), एडवेंचर, एडवेंचर +, एडवेंचर + डार्क, अकंप्लिश्ड, अकंप्लिश्ड डार्क, अकंप्लिश्ड + डार्क, एडवेंचर + ए और अकंप्लिश्ड +, वहीं अगर कलर की बात करें तो इसमें 7 कलर ऑप्शन भी दिए जाएंगे, जिनमें कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर शामिल हैं.

यह भी पढ़े :- iPhone की गर्मी निकाल देंगा Redmi का तगड़ा स्मार्टफोन झन्नाट कैमरा क्वॉलिटी के साथ देखे फीचर्स और कीमत

Tata Safari Facelift का एक्सटीरियर डिजाइन

इस टाटा कार के डिजाइन की बात करें तो इसका एक्सटीरियर डिजाइन काफी आकर्षक और मॉडर्न है. इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, कनेक्टेड डीआरएल सेटअप, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स, पैरामीट्रिक ग्रिल और कनेक्टिंग लाइट बार के साथ एलईडी टेल लैंप्स शामिल हैं. इसके अलावा, ये SUV 19-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलेगी, जो इसके लुक को और भी शानदार बनाता है.

Tata Safari Facelift का इंटीरियर और फीचर्स

अब बात करते हैं इसके इंटीरियर और फीचर्स की, इस कार में काफी सारी सुविधाएं दी गई हैं. इसमें एक बड़ा 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ लैमिनेटेड टाटा लोगो, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा, वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, नए गियर लीवर के साथ रिवाइज्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले के साथ टेरrain रिस्पॉन्स सिस्टम, हवादार और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ADAS सूट, पावर्ड टेलगेट और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी हैं.

Tata Safari Facelift का इंजन और परफॉर्मेंस

इस टाटा कार में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आता है. ये इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कार की परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाता है. सफारी फेसलिफ्ट के ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Tata Safari Facelift की कीमत

अगर कीमत की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है.

jitu

नमस्कार मेरा नाम जितु देशमुख है मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ. ऑटोमोबाइल, मोबाइल और किसान समाचार में विशेष रूचि है दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment