सामूहिक नकल प्रकरण में 17 सस्पेंड, 4 का प्रस्ताव 2 होंगे टर्मिनेट, फ्लाइंग स्कॉट ने प्रभुढाना स्कूल में रंगे हाथों पकड़ा प्राचार्य सहित शिक्षकों और भृत्य करा रहे थे नकल
Teacher Suspended – बैतूल – फ्लाइंग स्कॉट ने प्रभुढाना स्कूल में बनाए गए सामूहिक नकल प्रकरण से शिक्षा विभाग में हडक़म्प मचा हुआ है। यहां पर सामूहिक रूप से प्राचार्य, शिक्षक सहित भृत्यों को नकल कराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस मामले में जहां 17 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है, 4 को सस्पेंड करने के लिए कमिश्रर को प्रस्ताव भेजा गया। वहीं 2 लोगों को टर्मिनेट करने के प्रस्ताव भी तैयार कर लिए गए हैं।
- Also Read – King Cobra Aur Bachhe ka Video – बच्चे की शर्ट में घुसा खतरनाक कोबरा, Video देख कर उड़ जाएंगे होश
इनके खिलाफ हुई कार्यवाही | Teacher Suspended
भीमपुर विकासखंड में पदस्थ प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष एनडी ब्रम्हणे, सहायक केंद्राध्यक्ष अजय सिंह सिरसाम, उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती प्रियंका पालीवाल, श्रीमती परीना चौधरी को निलंबित करने के लिए नर्मदापुरम संभाग के कमिश्रर को प्रस्ताव भेजा गया है।
इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक सुश्री मंजूरानी कुजूर, श्रीमती अदिति यादव, अनिल झोड़, अध्यापक कुलदीप मानेकर, प्राथमिक शिक्षक सुधाकर पाटनकर, श्रीमती ललिता वामनकर, संजय माथनकर, राजेश प्रजापति, चुन्नीलाल भलावी, श्रीमती रेखा पाटनकर, श्रीमती मनीषा लोखण्डे, श्रीमती अंजीरा गाडग़े, श्रीमती राधा सेन, लीलाधर देशमुख, श्रीराम पाटनकर, भृत्य शिवचरण उइके, मंगल अहाके को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।
इसके अलावा संविदा शिक्षक वर्ग तीन जलदीप वर्मा और दैनिक वेतन भोगी भृत्य शैलेंद्र बारस्कर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं और इन दोनों को तीन दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत करना है। इन्हें सेवा से पृथक करने की चेतावनी दी गई है।