Homeबिज़नेसटेक न्यूज़Tecno ने लांच किया अपना धमाकेदार लैपटॉप,लम्बी बैटरी लाइफ और कमाल के...

Tecno ने लांच किया अपना धमाकेदार लैपटॉप,लम्बी बैटरी लाइफ और कमाल के स्टोरेज के साथ होगा मार्केट में उपलब्ध

Tecno ने हाल हीं में भारत में Tecno Megabook T1 लैपटॉप लॉन्च किया है। आपको यह भी बता दें की इस लैपटॉप को सबसे पहले Tecno ने IFA 2022 इवेंट के इवेंट में पेश किया गया था। अगर आप Tecno Megabook T1 को लेने के मूड में है तो चलिए जानते हैं इस लैपटॉप के कई स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स।

यह भी पढ़ें-ZTE का नया फ़ोन हुआ लांच, जानें इसके तगड़े स्पेसिफिकेशन्स और भारत में कब हो सकती इसकी एंट्री

लगभग 17 घंटों की है बैटरी लाइफ

Techno Megabook T1 की मोटाई 14.8 मिमी है और इसका वजन लगभग 1.48 किलोग्राम तक है। Megabook T1 में हमें 70Wh की बैटरी मिलती है जिसके साथ हमें 65W चार्जिंग एडाप्टर दिया गया है।Techno का दावा है कि उनका नया Tecno Megabook T1 एक बार चार्ज करने पर 17.5 घंटे तक चल सकता है।

Tecno Megabook T1 के स्पेसिफिकेशन्स

अभी तक Tecno ने इसके कीमत को लेके घोसणा नहीं करी है ,परन्तु इन्होने इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेके कुछ खुलासे ज़रूर किये हैं। उन्होंने यह बताया है की Tecno Megabook T1 तीन वैरिएंट्स में लांच होगा जिनमे से एक है 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट जोकि इसका पहला वेरिएंट है। यह वेरिएंट इंटेल के 11वीं पीढ़ी के कोर i3 प्रोसेसर से लैस होगा।

image 358

अगर हम दुसरे मॉडल की बात करें तो दूसरे मॉडल में कोर i5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी। Tecno Megabook T1 के तीसरे वेरिएंट में हमें Core i7 प्रोसेसर देखने मिलेगा जो 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

Tecno Megabook T1 के फीचर्स

Tecno Megabook T1 में 15.6-इंच FHD डिस्प्ले है जिसमें 350 निट्स ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पैनल में टीयूवी रीनलैंड आई कम्फर्ट सर्टिफिकेशन, एसआरजीबी कलर गैमट का 100% कवरेज और एडेप्टिव डीसी डिमिंग सपोर्ट है।साथ ही साथ Tecno Megabook T1 में हमें विंडोज 11 देखने को मिलेगा । इसके अलावा, लैपटॉप में डीटीएस इमर्सिव साउंड के साथ एक डुअल स्पीकर, साथ ही एआई नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ डुअल माइक्रोफोन भी है।

image 359

यह भी पढ़ें- Redmi ने लांच किया अपना ब्रैंड न्यू टेबलेट,जानें इसके तगड़े स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Megabook T1 की कनेक्टिविटी

Tecno Megabook T1 में हमें दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 3.1 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, वाई-फाई 6, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक टीएफ कार्ड रीडर जैसी कई फीचर्स हैं। लैपटॉप में 2MP वेबकैम और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular