Flowers in Chania

Teddy Bear Dosa – ये डोसा है काफी खास, इस तरह होता है तैयार  

By
On:

Teddy Bear Dosaसोशल मीडिया के इस दौर में आज हर कुछ चीज इनोवेटिव है जहाँ लोग हर चीज में कुछ न कुछ नया ट्राय करने की कोशिश करते है ऐसे में चीज़ें कई बार अच्छी हो जाती है और लोगों के मन भाने लगती है जिससे की वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जम कर वायरल हो जाती है।

जैसे की इन दिनों एक डोसा जम कर वायरल हो रहा है और डोसा आम नहीं बल्कि एक दम खास है क्यूंकि ये कोई आम डोसा नहीं बल्कि टेडी  बियर  डोसा है। आप भी ये वीडियो देखेंगे तो खुद को डोसा बनाने वाले शख्स की तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे।  

ट्वीटर पर शेयर किया गया वीडियो | Teddy Bear Dosa 

इस दिलचस्प और मजेदार वीडियो को मनोज कुमार नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. मनोज ने वीडियो के साथ लिखा है कि, ‘मैं मानता हूं कि भारत के स्ट्रीट फूड वैंडर जबरदस्त इनोवेटिव हैं. वो बेहतरीन फूड इन्फ्लुएंसर हैं और दुनिया के किसी भी बड़े शेफ से ज्यादा. इस बंदे की स्किल की तारीफ करनी चाहिए’.

डोसे के बैटर से बनाया टेडी बियर | Teddy Bear Dosa 

  • Also Read – – King Cobra Ka Video – गुस्से में Truck के पीछे भागा Cobra, ड्राइवर की अटक गई सांसें  

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ठेली पर बंदा डोसा बनाने की तैयारी करता है. पहले वह बैटर तवे पर डालता है और फिर जब हम उम्मीद करते हैं कि, अब डोसे पर आलू की लेयर चढ़ेगी, तब ठेली वाले भैया अपनी कलाकारी दिखाते नजर आते हैं. वह बैटर से ही डोसे को जीवंत कर देते हैं. आंख, नाक, कान के साथ-साथ बेहद प्यारा डोसा क्रिएचर तैयार हो जाता है और वो भी मिनटों में.

Source – Internet 

Leave a Comment