HomeऑटोमोबाइलThar-Jimny के छक्के छुड़ाने आ गयी Tata की चमचमाती 9 सीटर कार,...

Thar-Jimny के छक्के छुड़ाने आ गयी Tata की चमचमाती 9 सीटर कार, 4X4 धांसू फीचर्स के साथ जिसे देख आप भी हो जाओगे फ़िदा

Defence Car: Thar-Jimny के छक्के छुड़ाने आ गयी Tata की चमचमाती 9 सीटर कार, 4X4 धांसू फीचर्स के साथ जिसे देख आप भी हो जाओगे फ़िदा देश के ऑटो मार्केट में महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी की बादशाहत खत्म करने आ गयी है टाटा की यह सबसे धांसू कार आज कल देश में थार और जिम्नी की बड़ी फैन फॉलोइंग होती जा रही है. इन दोनों ही गाड़ियों को ऑफरोडिंग के लिए काफी दमदार माना जाता है.

Tata की यह 4X4 फीचर वाली शानदार कार

DC 4x4 1

टाटा का इस मॉडल के बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है मारुति जिम्नी अब तक 15,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर चुकी है. लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता है कि टाटा मोटर्स के पास भी एक ऐसी दमदार कार जिसमे 4X4 जैसे कई दमदार फीचर के साथ आती है लेकिन साथ ही में इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें 9 लोग आसानी से बैयत सकते है।

यह भी पढ़े: मारुती ने लांच किया Ertiga का चमचमाता धांसू मॉडल, लम्बे रास्ते के लिए अच्छे माइलेज के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स कीमत इतनी ही

TATA की यह कार डिफेंस के लिए ट्रूप कैरियर

मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल के अलावा डिफेंस के लिए कुछ खास गाड़ियो का निर्माण करती है जो सेना के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इनमें आर्मर्ड व्हीकल से लेकर, माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल, लॉजिस्टिक मिलिट्री व्हीकल, कॉम्बैट व्हीकल आदि महत्वपूर्ण वाहन शामिल रहते हैं. लेकिन टाटा मोटर्स की सबसे खास बात है कि सिर्फ भारतीय सेना के लिए ही नहीं बल्कि इनके लिए विदेशों से भी ऑर्डर मिलते हैं. इन्हीं में से टाटा का एक वाहन Xenon DC 4X4 है. यह डिफेंस के लिए सैनिकों को लाने ले जाने का काम करता है

Thar-Jimny के छक्के छुड़ाने आ गयी Tata की चमचमाती 9 सीटर कार, 4X4 धांसू फीचर्स के साथ जिसे देख आप भी हो जाओगे फ़िदा

दो विकल्पों में आती है यह कार

Tata Xenon DC 2
>

TATA की यह कार हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप, जैसे दोनों विकल्प में आती है.इसकी अबसे खास बात यह है की इसमें कुल 9 लोग बैठ सकते हैं. जहां पहली पंक्ति में दो सैनिक और दूसरी में तीन सैनिक बैठ सकते हैं, वहीं सबसे पीछे बेंच सीट्स दी गई हैं. इन सीट्स पर कुल 4 लोग बैठ सकते हैं.

यह भी पढ़े: Renault Triber के छक्के उड़ाने आई Citroen 7-सीटर एमपीवी, कम कीमत और फीचर्स से करेगी सीधा मुकाबला

शानदार इंजन क्षमता

TATA की इस कार में 2956cc का 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो इंजन 112hp की पावर और 300NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4X4 का शानदार फीचर भी दिया गया है, जिसके चलते मुश्किल रास्तों पर भी आसानी से निकल सकते हैं. इसमें पावर स्टीयरिंग और 3150mm का व्हीलबेस दिया गया है. हालांकि इस कार को सिर्फ डिफेंस के लिए ऑर्डर पर बनाया जाता है. यह गाड़ी दिखगने में काफी खूबसूरत है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular