Namrata Puri Hot Photos: बॉलीवुड के मशहूर विलेन Amrish Puri की दिलकश बेटी सुंदरता में देती है Malaika और Aishwarya को टक्कर, अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा के ऐसे कलाकारों में एक रहे थे जिन्होंने विलेन बन पूरी दुनिया में नाम कमाया. उन्होंने अपनी एक्टिंग से न केवल दर्शकों के दिलों को जीता बल्कि बहुत से लोगों को हैरान तक कर दिया था.
Also Read – तारक मेहता की फेवरेट बबिता जी ने सालो बाद बताई अपनी आप बीती! बोली- उसने मेरी पेंट में हाथ…
अमरीश पुरी बेटी नम्रता पुरी सुंदरता से बटोर रही है सुर्खिया (Amrish Puri daughter Namrata Puri is making headlines with her beauty)
अमरीश पुरी अब भले की इस दुनिया में न हों, लेकिन उनकी एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है. हालांकि वह सुर्खियों में न रहें, लेकिन अमीरश पुरी की फैमिली हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनमें से एक उनकी बेटी नम्रता पुरी हैं. नम्रता पुरी एक्टिंग की दुनिया से दूर रहती हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
नम्रता पुरी अपनी दिलकश अदाओ से ढा रही कहर (Namrata Puri is wreaking havoc with her charming style)
इतना ही नहीं नम्रता पुरी खूबसूरती के मामले में भी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं. नम्रता पुरी ने वैसे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई की हुई है, लेकिन वह एक डिजाइनर के तौर पर ज्यादा मशहूर हैं.बॉलीवुड के मोगेम्बो की बेटी नम्रता की खूबसूरती के सामने कई एक्ट्रेस हो जाती पानी-पानी, दिलकश अदावों को देख आप भी हो जाओगे दीवाने नम्रता पुरी के कई डिजाइन किए गए कपड़े फैशन शोज में खूब पसंद किए जा चुके हैं. खास बात यह है कि जितने स्टाइलिश नम्रता पुरी कपड़े डिजाइन करती हैं. उससे कई ज्यादा स्टाइलिश वह जिंदगी जीना पसंद करती हैं.
नम्रता पुरी की खुबशुरत तस्वीरें हो रही तेजी से वायरल (Beautiful pictures of Namrata Puri are becoming increasingly viral)
इस बात का सबूत नम्रता पुरी की सोशल मीडिया पर तस्वीरें हैं. तस्वीरों में उनका स्टाइल का कोई जवाब नहीं हैं. नम्रता पुरी की तस्वीरों को देखने के बाद फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पाते हैं. उनकी खूबसूरती की हर कोई तारीफ करता है. यह कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि अगर नम्रता पुरी फिल्मों में कदम रखती तो खूबसूरती के मामले में कई अभिनेत्रियों को पानी पिला देती. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती रहती हैं.