Homeमनोरंजन न्यूज़द ग्रेट खली की पत्नी की खूबसूरती है बिल्कुल गर्म चाय की...

द ग्रेट खली की पत्नी की खूबसूरती है बिल्कुल गर्म चाय की प्याली, दिलकश अदाओं पर फिदा है पूरा WWE, देखें तस्वीरें

The great khali: हम आपको बता दे की द ग्रेट खली जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाकर भारत का नाम विश्व स्तर पर रौशन किया है इन दिनों यह खिलाड़ी रेसलिंग की दुनिया से बाहर आ चुका है। भारतीय पूर्व रेसलर और पहलवान ‘द ग्रेट खली’ का नाम हर कोई जानता है और वे काफी फेमस हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. है. उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और जानकारियां शेयर कर रहे हैं. खली के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. इन्हीं बातों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

यह भी पढ़ें :- करिश्मा कपूर की सौतन खूबसूरती के मामले में देती है सलमान खान की एक्स भाभी Malaika को टक्कर, देखिए तस्वीरें

image 89

हम आपको बता दे की WWE के पूर्व रेसलर ‘द ग्रेट खली’ ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की ज्वॉइन कर ली है. ‘द ग्रेट खली ऐसे रेतर है, जो WWE में अडरटेकर, जॉन सीना, केन जेसे कई फाइटर्स को धूल चटा चुके है. खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है और वे हिमाचल प्रदेश के सिरमोर जिले के रहने वाले है. वे भारत के पहले ऐसे फाइटर हैं, जिन्होंने WWE में ‘वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल अपने नाम किया था। खली के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में काफी कम लोगों को पता है. तो आइए खली की लाइफ के बारे में कुछ रोचक बातें भी जान लीजिए.

खली की वाइफ

image 90
>

‘द ग्रेट खली’ की वाइफ का नाम हरमिंदर कौर है, जो कि जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं. दोनों की शादी 2002 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमिंदर कोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है. दोनों की कदकाठी में अंतर होने के बाद भी खली ओर उनकी पत्नी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. शादी के कुछ साल बाद खली ने रेसलिंग में कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें सब जानने लगे थे.दिलीप सिंह राणा जो द ग्रेट खली के नाम से पहचाने जाते हैं हाल ही में यह रेसलर इन दिनों अपने पारिवारिक कारणों की वजह से चर्चाओं में आ गया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर द ग्रेट खली की खूबसूरत तस्वीरें हमेशा ही सामने आती रहती है और हाल ही में जो तस्वीर द ग्रेट खली की सामने आई है उसमें वह अपनी खूबसूरत पत्नी हरमिंदर कौर के साथ में नजर आ रहे हैं। हरविंदर कौर जालंधर के नूरमहल जिले की रहने वाली है और भले ही हरमिंदर और द ग्रेट खली के कद काठी में काफी अंतर है लेकिन उसके बाद भी जब यह दोनों एक दूसरे के साथ में नजर आते हैं तब इनकी जोड़ी बहुत खूबसूरत नजर आती है। आइए आपको बताते हैं कैसे द ग्रेट खली जब अपने सफर के दौरान निकलते हैं तब खुद उनकी पत्नी शानदार तरीके से गाड़ी चलाते हुए उन्हें सैर करवाती है।

यह भी पढ़ें :- सलमान खान के परिवार की बहू बनने से पहले Sonakshi का हुआ खुलासा, स्कूल में बॉयफ्रेंड के साथ कर चुकी है यह काम

द ग्रेट खली की पत्नी की खूबसूरती है बिल्कुल गर्म चाय की प्याली, दिलकश अदाओं पर फिदा है पूरा WWE, देखें तस्वीरें

वाइफ को देते हैं सरप्राइज

image 91

द ग्रेट खली के एक इंटरव्यू के मुताबिक, वे काफी रोमांटिक है और वे अपनी वाइफ को घर में ही सरप्राइज देते रहते हैं. मोका मिलने पर पत्नी के लिए पार्टीज भी प्लान करते हैं. मूवी दिखाने की बात पर कहते हैं कि वे भीड़ वाली जगहों में जाने से बचते हैं, ताकि उनकी फेमिली को कोई प्रॉब्लम न आए. क्योंकि लोग उन्हें देखकर फोटोज खिंचवाने के लिए फोर्स करने लगते हैं. द ग्रेट खली की खूबसूरत पत्नी हरमिंदर कौर को पहली बार जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग जमकर उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर सभी लोग हरमिंदर कौर को देखकर यह कहने लगे हैं कि उनकी खूबसूरती ऐसी है कि वह बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को भी पीछे छोड़ देगी। आपको बता दें कि हरमिंदर कौर अपने पति का हर कदम पर साथ निभाती नजर आती है और जब भी द ग्रेट खली अपने कार में बाहर घूमने के लिए निकलते हैं तब इस दौरान उनकी पत्नी ही इस गाड़ी को चलाते नजर आती है। यही नहीं कई मौकों पर हरमिंदर कौर को अपने पति का समर्थन करते देखा गया है जिसकी वजह से ही लोग यह कहते नजर आते हैं कि द ग्रेट खली की पत्नी ना सिर्फ बेहद खूबसूरत है बल्कि वह अपने पति को बेहद प्यार भी करती है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular