MP में नहीं थमेगा बारिश का कहर 34 जिलों में जारी हुआ बारिश का हाई अलर्ट, जानिए अपने जिलों का हाल मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। हाल ही में मौसम विभाग ने आदेश जारी करते हुए MP के 34 जिलों को अलर्ट किया है यहाँ अब बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है यहाँ लगातार कई नए सिस्टम बनते जा रहे हैं जिनसे यहाँ बारिश ने कई जिलों का हाल बेहाल कर दिया है।
इन जिलों में जारी है हाई अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सागर, पन्ना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, खंडवा, धार, बड़वानी, डिंडौरी, मंडला, इंदौर, देवास, उज्जैन, रायसेन, शाजापुर, भोपाल और हरदा जिले में बारिश का दौर जारी रहेगा जिससे कई जिलों में बारिश तेज भी हो सकती है MP के कई जिले पहले से ही बाढ़ से प्रभावित हैं जिस कारण यहाँ का हाल काफी बुरा है।
यहाँ लगातार होगी बारिश
पिछले 24 घंटे कई जिलों के लिए वैसे ही काफी खतरनाक गए हैं लेकिन अब भी बारिश काफी तेज बनी हुई है कई जिले इससे और बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। 12 जुलाई से फिर एक नया सिस्टम बन रहा है जो झमाझम बारिश करवा सकता है जिससे भारी बारिश की स्थिति भी बन सकती है ,
यह भी पढ़ें MP में अगले 24 घंटों में है भारी बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का हाई अलर्ट