मौसम विभाग ने MP के सभी जिलों में जारी किया बारिश का Red Alert, कई जिलों में बिजली गिरने और तेज आंधियां चलने की सम्भावना MP में लगातार बारिश का कहर जारी है जिस कारण कई जिलों में हालात बहुत ही ज्यादा खराब हैं लेकिन कई जिलों में लगातार तेज आंधियां चल रही हैं। MP में मौसम बहुत ही सुहावना बना हुआ है लेकिन कई जिलों की बारिश ने हालत बहुत ही बेहाल कर रखी है।
यह भी पढ़ें MP में अगले 24 घंटों में है भारी बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का हाई अलर्ट
इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
MP के कुछ जिले भारी बारिश से बेहाल है। आज भोपाल, इंदौर, धार, खरगोन, उज्जैन, खंडवा, आदि सभी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते कई जिलों में तेज आंधियां चलने का भी अनुमान लगाया गया है। कहीं-कहीं बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गयी है।
कई जिलों में मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है की MP के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आने का खतरा भी बना हुआ है। MP के अनूपपुर, रतलाम, उज्जैन, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, सतना, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बैतूल आदि जिलों में भयंकर बारिश के कारण बाढ़ भी आ सकती है।