Homeलाइफस्टाइलटूटते बालो को रोकेंगे ये घरेलु उपाय, बालो का झड़ना होगा कम...

टूटते बालो को रोकेंगे ये घरेलु उपाय, बालो का झड़ना होगा कम मिलेंगे काले, लम्बे और घने बाल, जानिए आसान सी टिप्स

टूटते बालो को रोकेंगे ये घरेलु उपाय, बालो का झड़ना होगा कम मिलेंगे काले, लम्बे और घने बाल, जानिए आसान सी टिप्स, आइये जानते है झड़ते बालो को रोकने के लिए कीजिये यह रामबाण उपाय आसानी से मिलने वाले यह सामग्री से आप अपने झड़ते बालो को रोक सकते हो और बाल जरूरत से ज्यादा कमजोर हों तो उनका झड़ना भी शुरू हो जाता है. ऐसे में कमजोर बालों को मजबूत बनाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक पाउडर लगाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े :- गेहूं की यह किस्म किसानो को बना देंगी मालामाल, कम खर्चे में होगा प्रति हेक्टर 65 से 75 क्विंटल तक का उत्पादन, जाने पूरी…

image 64

आज हम बात करेंगे झड़ते बालो को कैसे रोके उसके बारे में झड़ते बालो को रोकेंगे यह आयुर्वेक पाउडर बल अगर बहुत कमजोर हो इससे बालों का झड़ना बढ़ जाता है और बाल कब सिर से कम होने लगते हैं पता नहीं चलता. अक्सर कमजोर बाल पतले भी होते हैं. इसीलिए कमजोर बालों को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाता है. अक्सर बालों की देखरेख में घरेलू नुस्खे बेहद अच्छे साबित होते हैं. यहां कुछ ऐसे ही आयुर्वेदिक पाउडर का जिक्र किया जा रहा है जो बालों के झड़ने की दिक्कत को दूर करते हैं और कमजोर बालों को मजबूत बनाने में असरदार साबित होते हैं. आइये जानते है इनके बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े :- बिना लहसुन प्याज के घर पर बनाये स्वादिष्ट और टेस्टी दही आलू सब्जी, स्वाद ऐसा की खाकर दिल हो जायेंगा खुश, देखे रेसिपी

नीम का पाउडर हेयर ग्रोथ बढ़ाता है

नीम में बहुत से ऐसे गुण होते है जिसके चलते इसे आयुर्वेद दवाइयों में भी शामिल किया जाता है नीम को इसके एंटी-बैक्टीरियल गुणों के चलते स्किन केयर और हेयर केयर में खूब इस्तेमाल किया जाता है. नीम स्कैल्प से डैंड्रफ और खुजली जैसी दिक्कतें दूर करने में भी असरदार है. साथ ही, नीम का पाउडर हेयर ग्रोथ बढ़ाता है. इसे पीसकर पानी के साथ पेस्ट बनाकर जस का तस बालों पर लगा सकते हैं.

भृंगराज पाउडर में होते है हेयर ग्रोथ बेहतर करने के गुण

image 65

भृंगराज आपके बालों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है समय से पहले भूरे रंग को कम करता है, आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाता हैभृंगराज को जड़ी-बूटियों का राजा कहा जाता है. इसमें हेयर ग्रोथ बेहतर करने के गुण होते हैं, यह बालों को मजबूत बनाता है, इससे बालों का झड़ना रुकता है और यह बालों की रंगत भी गहरी बनाए रखता है. भृंगराज को नारियल तेल में डालकर गर्म करें और जब तेल हल्का ठंडा हो जाए तो इससे सिर की मालिश करें.

गुड़हल का पाउडर होगा बालों के लिए बहुत फायदेमंद

गुड़हल का पाउडर घर पर बनाना काफी आसान है। इस पाउडर को स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। कमजोर बालों को मजबूत बनाने के लिए आप गुड़हल का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. गुड़हल पाउडर में विटामिन, अमीनो एसिड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों की सेहत अच्छी रखते हैं. इस पाउडर में दही मिलाकर या सादे पानी के साथ पेस्ट बनाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है।

आंवला पाउडर बालों के लिए चमत्कारी होगा साबित

image 66

आंवला को बालों की देखरेख के लिए अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानिए सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए कैसे लगा सकते हैं आंवला. बालों के लिए आंवला चमत्कारी साबित होता है. इससे बालों को विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और कई जरूरी फैटी एसिड्स भी मिलते हैं. आंवला को बालों पर लगाने के लिए इसे नारियल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं और बालों पर लगाएं. आंवला पाउडर मेहंदी में मिलाकर भी हेयर मास्क की तरह लगाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular