Sports News India: 40 साल के इस खिलाड़ी ने एमएस धोनी से अच्छा खेलने का किया दावा बोला ‘अभी तो मई फिट हूँ दो तीन साल तो और खेल सकता हूँ’, भारत के अनुभवी और बहुत ही टैलेंटड स्पिनर अमित मिश्रा लंबे समय से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे है. उन्होंने अपना अंतिम मैच साल 2017 में खेला था.
अमित मिश्रा ने सन्यास को लेकर दिया बयान
Amit Mishra gave statement regarding retirement
अमित मिश्रा आईपीएल लीजेंड है. उन्होंने आईपीएल में 150 से ज्यादा विकेट लिया है. चूंकि अमित मिश्रा 40 साल के ऊपर के हो गए तो लोग उनके संन्यास की बात कर रहे है. लेकिन अमित मिश्रा के तरफ से यह साफ कर लिया गया है कि वह अभी और खेलना चाहते हैं.
40 साल के इस खिलाड़ी ने एमएस धोनी से अच्छा खेलने का किया दावा बोला ‘अभी तो मई फिट हूँ दो तीन साल तो और खेल सकता हूँ’

अभी भी धोनी से अच्छा प्रदर्शन करने का किया दावा
Still claims to perform better than Dhoni
अमित मिश्रा ने इस बार के घरेलु क्रिकेट में भाग लिया था और अच्छा फिटनेस दिखाते हुए अपने टीम का कार्य भार भी उठाया था. 40 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है. अमित मिश्रा ने कहा, ‘मैं अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं खुद को फिट रख रहा हूं और घरेलू सीजन में मेरे प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है. मुझे उम्मीद है कि नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी (आईपीएल नीलामी) से जुडूंगा.’
Also Read – Union Budget 2023: वित्त मंत्री ने घर खरीदने वालो के लिए दी खुशखबरी इस ऐलान से घर खरीदने वाले हो जायेगे खुश

अमित मिश्रा ने खुद को और यजुवेंद्र चहल को बताया बेस्ट स्पिनर
Amit Mishra told himself and Yajuvendra Chahal as the best spinner
अमित मिश्रा ने कहा,‘लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रभावी नहीं है, बल्कि यह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतनी ही प्रभावी है. आईपीएल को ही देख लीजिए. मैं और युजवेंद्र चहल इसके दो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं, तो क्यों न खेल के सभी प्रारूपों में लेग स्पिनरों को अधिक मौके मिलने चाहिए.’
40 साल के इस खिलाड़ी ने एमएस धोनी से अच्छा खेलने का किया दावा बोला ‘अभी तो मई फिट हूँ दो तीन साल तो और खेल सकता हूँ’
स्पिनर को लेकर अमित मिश्रा ने कही ये बाते
Amit Mishra said these things about the spinner
भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का मानना है कि देश में लेग स्पिनरों की कोई कमी नहीं है और उनमें से कई ऐसे हैं, जो निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते है. उन्होंने यहां एक सीजन में उभरते हुए लेग स्पिनरों के साथ समय बिताने के बाद कहा, ‘पहले लोगों को लगता था कि टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ लेग स्पिन की उपयोगिता कम हो रही है, लेकिन वे पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं.’