इस Desi jugaad से खेतों में बिना मजदूरों के होगा काम, किसानों की सारी मुश्किलें करेगा आसान किसानों को अक्सर खेती करते समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। किसानों की इस समस्या को खत्म करने के लिए इस शख्स ने ऐसा जुगाड़ बताया है जिससे किसानों की सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा और किसानी आसानी से अपना काम कर सकते है।
यह भी पढ़ें King Cobra: ये जानवर अपने जहर से करता है कोबरा का भी काम तमाम, नजर और सूंघने की ताकत भी होती है कमाल
वायरल वीडियो में दिखाए जर्मन टूल्स
शख्स ने ऐसा देसी जुगाड़ अपनाया है जो काफी आसान और सस्ता है लेकिन किसानों को इसकी पूर्ण जानकारी न होने के कारण वे परेशान रहते हैं। इंडियन फार्मर रोवर यूट्यूब ने यह दावा किया है कि खेतों में अब एक व्यक्ति 4 मजदूर के बराबर कार्य करेगा। उन्होंने जर्मन से यह टूल बनाए हैं। जिसके बाद उनका दवा है की ये टूल्स आसानी से खेतों में चलाये जा सकते हैं और ये बहुत ही कम समय में आपका काम पूरा कर सकते हैं।
देखें वीडियो
किसानों के लिए वरदान है ये टूल्स
शख्स के अनुसार ये टूल्स किसानों के लिए वरदान साबित होने वाले हैं जिनसे किसान अपना घंटों का काम काफी कम समय में पूरा कर लेंगे और वो भी बेहद आसानी से। किसानों को इससे काम करने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी जिससे उनका काम काफी आसान हो जायेगा और वे समय की बचत भी कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें Success Story: किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं है ये IAS अधिकारी, सोनीपत की ADC के तौर पर हैं कार्यरत