Flipkart पर बिक रहा यह शानदार Electric Scooter, जानिए कीमत और फीचर्स अब कंपनियां ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मौजूदगी बढ़ा रही हैं. एथर एनर्जी ने अपने Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्लिपकार्ट पर बेचना शुरू कर दिया है.
Ather 450X Gen 3: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसके चलते अब कंपनियां ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इनकी उपलब्धता को बढ़ाने में जुटी है. इसी क्रम में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी अपने Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्लिपकार्ट पर बेचना शुरू कर दिया है. यह एक पायलट प्रोजेक्ट है जो वर्तमान में केवल नई दिल्ली में है. एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने कहा कि इस साझेदारी को विभिन्न शहरों में विस्तारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :-Hero Splendor ने लांच होते ही मचाया बवाल,कम कीमत में जबरदस्त लुक के साथ हुई लांच

Flipkart पर बिक रहा यह शानदार Electric Scooter, जानिए कीमत और फीचर्स
247% growth
सितंबर महीना कंपनी के लिए खास रहा है. कंपनी ने सितंबर 2022 में 247 प्रतिशत की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने रांची, कोलकाता, मुंबई और राजकोट में 4 नए एक्सपीरियंस सेटर्स भी खोले हैं. एथर 34 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ केरल में नंबर वन दोपहिया ईवी मेकर भी है. केरल में कंपनी 34 फीसदी मार्केट शेयर के साथ टॉप पर है. हाल ही में एथर एनर्जी ने Ather 450X स्कूटर की 50,000वीं यूनिट रोल आउट की है.
Flipkart पर बिक रहा यह शानदार Electric Scooter, जानिए कीमत और फीचर्स
146KM चलता है Ather 450X Runs 146KM Ather 450X
एथर एनर्जी के पास फिलहाल भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 प्लस और 450X हैं. 450X स्कूटर में 3.7kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. इसमें चार राइडिंग मोड- Eco, Ride, Sports, Warp मिलते हैं. यह 3.3 सेकेंड्स में 40kmph की रफ्तार पा लेता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी. प्रति घंटा है. इसका सर्टिफाइड रेंज 146 किमी. की है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,55,657 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) है.
वहीं 450 प्लस 85 किमी की रियल रेंज और 3.9 सेकंड के 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आता है. एथर 450X का मुकाबला ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और सिंपल एनर्जी वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ रहता है.