फैबड़ी फैमिली के लिए ये शानदार 7 सीटर कार हैं जबरदस्त, पावरफुल लुक के साथ कंफर्ट का मजा,मिली बड़ी हो तो सभी एक 7 seater car लेने के बारे में सोचते हैं लेकिन ज्यादातर एसयूवी और एमपीवी के दाम ज्यादा होने के चलते लोगों के बजट में ये फिट नहीं बैठतीं. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कीमत 4 से 10 लाख रुपये के बीच है. ये कारें कम बजट की होने के साथ ही परफॉर्मेंस में भी शानदार हैं. आइये देखें आपके लिए इनमें से कौन सी गाड़ी बेस्ट ऑप्शन है….
बड़ी फैमिली के लिए ये शानदार 7 सीटर कार हैं जबरदस्त, पावरफुल लुक के साथ कंफर्ट का मजा

Maruti की वैन सेगमेंट में आने वाली ईको न केवल कमर्शियल बल्कि पर्सनल यूज में भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. कार की कीमत 4,63,200 रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 7,63,200 रुपये का आता है.

Datsun Go की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद कंपनी ने इसका 7 सीटर मॉडल गो प्लस लॉन्च किया था. ये कार भी बजट सेगमेंट की 7 सीटर में काफी पॉपुलर है, इसकी कीमत 4,25,926 रुपये से शुरू होकर 6,99,976 रुपये तक जाती है.
बड़ी फैमिली के लिए ये शानदार 7 सीटर कार हैं जबरदस्त, पावरफुल लुक के साथ कंफर्ट का मजा

Renault Triber अपने ट्रैंडी लुक्स और फीचर्स के चलते पसंद की जाती है. साथ ही कार की प्राइस भी इसको खास बनाती है. रेनो ट्राइबर के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5,91,800 रुपये है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 8,50,800 रुपये है.
यह भी पढ़ें :- जानिए क्या करती हैं चंदू चायवाला की पत्नी,ख़ूबसूरती के आगे फैल है कैटरीना और मलाइका (betulmedia.com)

Maruti की बेस्ट सेलिंग कारों में शुमार अर्टिगा भी इस लिस्ट में जगह बनाती है. कार की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होकर 11.60 लाख रुपये तक जाती है.

Mahindra की देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक बोलेरो भी इस लिस्ट में है. परफॉर्मेंस और स्ट्रैंथ के लिए फेमस बोलेरो भी एक 7 सीटर एसयूवी है और आपके बजट में ये आसानी से आ सकती है. इस कार की शुरूआती कीमत 9,45,401 रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10,43,400 रुपये है.
बड़ी फैमिली के लिए ये शानदार 7 सीटर कार हैं जबरदस्त, पावरफुल लुक के साथ कंफर्ट का मजा

कुछ ही समय पहले Mahindraने बोलेरो का नया मॉडल निओ लॉन्च किया था. इस कार को लोगों ने लुक्स और फीचर्स के चलते काफी पसंद भी किया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9,47,799 रुपये से शुरू होकर 11,99,000 रुपये तक जाती है.

Kia की इसी साल लॉन्च हुई एमपीवी कारेंस भी आपके बजट में आ सकती है. इस कार का जल्द ही फेसलिफ्ट भी लॉन्च करने की कंपनी तैयारी कर रही है. कार की कीमत 9,59,900 रुपये से शुरू होकर 16,59,900 रुपये तक जाती है.