HTML tutorial

काले पड़े स्विच बोर्ड को चमकाने का यह तरीका आएगा आपके काम, सिर्फ कुछ ही सेकंड में हो जायेंगे चमाचम

By
On:
Follow Us

काले पड़े स्विच बोर्ड को चमकाने का यह तरीका आएगा आपके काम, सिर्फ कुछ ही सेकंड में हो जायेंगे चमाचम हमारे घरों में कई बार स्विच बोर्ड पर इतनी ज्यादा गंदगी जम जाती है की उसे निकालना काफी मुश्किल हो जाता है उसे साफ़ करने के लिए आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिनके जरिये आप आसानी से कर सकेंगे इसकी सफाई।

काले पड़े स्विच बोर्ड को चमकाने का यह तरीका आएगा आपके काम, सिर्फ कुछ ही सेकंड में हो जायेंगे चमाचम

यह भी पढ़ें Video: शख्स ने कैरी बैग के पेमेंट से बचने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, मॉल में लुंगी पहनकर कैश काउंटर पर किया यह अनोखा काम

पावर कट का रखें ख्याल

स्विच बोर्ड को साफ करने से पहले सारे पावर कट हैं या नहीं इस बात का ख्याल रखना बेहद जरुरी है। और आपको इसे साफ़ करते समय अपने हाथों में रबर दस्ताने और पैरों में सूखे चप्पल पहनना हैं जिससे आपको किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं रहेगा और करंट से आपका बचाव भी हो जायेगा।

काले पड़े स्विच बोर्ड को चमकाने का यह तरीका आएगा आपके काम, सिर्फ कुछ ही सेकंड में हो जायेंगे चमाचम

कर सकते है बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

स्विच बोर्ड की बहुत पुरानी गंदगी भी इस नुस्के से तुरंत ही गायब हो जाती है। स्विचबोर्ड को चमकाने के लिए आप अपने घर पर रखा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले किचन से एक कटोरी लेनी है और अब आप उस कटोरी में एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा लें। इसके बाद आप उस बेकिंग सोडा में नींबू का रस निचोड़ के मिला लें। और फिर किसी पुराने टूथब्रश से उसे घिस दे जिसके बाद आप देखेंगे की गंदगी पूरी तरह गायब हो जाएगी और आपके स्विच बोर्ड चमकने लगेंगे।

सफ़ेद सिरका भी आ सकता है आपके काम

सफ़ेद सिरके का इस्तेमाल करके भी आप अपने स्विच बोर्ड को दाफ कर सकते हैं इसके लिए आपको एक कप लेना है उसमें सिरका डालना है और एक चम्मच निम्बू का रास डालना है इसके बाद इस मिश्रण से आपको स्विच बोर्ड को साफ करना है जिसके बाद आपके घर के सारे स्विच बोर्ड कांच की तरह साफ़ हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें सिर्फ नज़रों के पक्के खिलाड़ी ही 3 सेकंड में ढूंढ सकते है सेब में छुपी इल्ली, 99% लोग हुए फेल

Join Our WhatsApp Channel

Related News