TMKOC: जेठालाल की बीवी की होटनेस के आगे मलाइका और दीपिका है फैल तस्वीरें इँटरनेट पर मचा रही तबाही,Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah लगभग 14 सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसे में इस शो में दिखने वाले सभी कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में एक खास छाप छोड़ चुके हैं। जिसके लोग भूल नहीं पाते। शायद यही वजह है कि इस शो को बहुत से पुराने कलाकारों ने अलविदा कह दिया, जिसकी वजह से इसकी टीआरफी पर बहुत असर पड़ा।
TMKOC: जेठालाल की बीवी की होटनेस के आगे मलाइका और दीपिका है फैल तस्वीरें इँटरनेट पर मचा रही तबाही
यह भी पढ़ें :- Royal Enfield के छक्के छुड़ाने के लिए इस दिन लॉन्च होगी Yamaha Rx 100 बाइक,जाने डिटेल्स..
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की रीढ का हड्डी यानी तरक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा, दया बेन यानी दिशा वकानी, अंजलि भाभी, बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं। जिससे इस शो की टीआरपी डाउन हो गई। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल (Jethalal) का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी को लोग काफी पसंद करते हैं और बहुत फेमस भी हैं।
जेठालाल की बीवी की होटनेस Hotness of Jethalal’s wife

TMKOC: जेठालाल की बीवी की होटनेस के आगे मलाइका और दीपिका है फैल तस्वीरें इँटरनेट पर मचा रही तबाही
सीरियल में Jethalal की वाइफ रोल प्ले करने वाली दया बहन को भी लोग काफी पसंद करते हैं। आज हम आपको जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी के रियल लाइफ के बारे में बताएंगे। दिलीप जोशी बहुत लंबे समय से इस शो के साथ जुड़े हुए हैं और उनके एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं।
जेठालाल यानी दिलीप जोशी की पत्नी हैं बेहद खूबसूरत Jethalal i.e. Dilip Joshi’s wife is very beautiful

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दिलीप जोशी को सभी देखे हैं और पसंद भी करते हैं लेकिन उनके रियल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। रियल लाइफ में दिलीप जोशी यानी जेठालाल की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है और वह बहुत ही खूबसूरत हैं। लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। शायद इसी वजह से बहुत ज्यादा लोग उन्हें नहीं जानते हैं।
TMKOC: जेठालाल की बीवी की होटनेस के आगे मलाइका और दीपिका है फैल तस्वीरें इँटरनेट पर मचा रही तबाही
यह भी पढ़ें :- फिटनेस और खूबसूरती के मामले में सचिन तेंदुलकर की बेटी देती है Malaika और Aishwarya Rai को टक्कर, देखिए तस्वीरें
दो बच्चों के पिता हैं जेठालाल Jethalal is the father of two children.

बता दें कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल (Jethalal) का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी दो बच्चों के बाप हैं और उन्हें हाल ही में अपनी बेटी की शादी भी की थी। उनके बेटे का नाम ऋत्विक जोशी और बेटी का नाम नियती जोशी है। जेठालाल अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं।