Flowers in Chania

टमाटर की कीमतों में फिर लगेगी आग, अब नहीं आएगा हाथ, 300 रूपए किलों के पार जा सकते है भाव

By
On:

टमाटर की कीमतों में फिर लगेगी आग, अब नहीं आएगा हाथ, 300 रूपए किलों के पार जा सकते है भाव। टमाटर के भाव फिर से बढ़ रहे है। इस बार आम लोगो के हाथ नहीं आने वाला है। आइये जानते है टमाटर का हाल विस्तार से।

टमाटर के भाव छूए आसमान

एक बार फिर टमाटर के भाव आसमान छू रहे है। अब इस एक झटके में इनकी कीमत दोगुनी हो सकती है। बता दे कि टमाटर की कीमत 250 रुपये पहुंचने के बाद अब 50 रूपए और महंगा होकर 300 रुपये तक पहुंच सकता है। अभी तक किसी तरह लोग थोड़ा बहुत खरीद लिया करते है, मगर अब तो सायद 10 बार सोचना पड़ जाए।

टमाटर की कीमतों में फिर लगेगी आग, अब नहीं आएगा हाथ, 300 रूपए किलों के पार जा सकते है भाव

यह भी पढ़े किसानों के लिए बंपर ऑफर, सोलर पंप में 90% सब्सिडी देगी सरकार, यहाँ आवेदन करके बिजली पानी की दिक्क्त से पाएं मुक्ति

इन कारणों से बढ़ रहे भाव

टमाटर के भाव तो लगातार बढ़ ही रहे है। लेकिन फिर एक बार कीमत में तेजी से उछाल आ रहा है। बता दे कि तेज बारिश और बाढ़ के कारण टमाटर के उत्पादन में दिक्कते आ रही है, फिर इनके सप्लाई में भी परेशानी हो रही जिसके कारण इसके भाव एक बार फिर बढ़ रहे है।

टमाटर की कीमतों में फिर लगेगी आग, अब नहीं आएगा हाथ, 300 रूपए किलों के पार जा सकते है भाव

259 रूपए किलो मिल रहे टमाटर

मदर डेयरी के टमाटर की कीमत 259 रूपए प्रति किलो पहुंच गई है। जिसका कारण खराब मौसम ही बताया जा रहा है। भारी बारिश के कारण सब्जियों को लाने में काफी समय लग रहा है। साथ ही यह भी कहना है कि यह दाम कुछ ही दिनों में और भी बढ़ सकते है।

यह भी पढ़े टमाटर की कीमते हुईं ढेर, यहाँ देखिये टमाटर के नए भाव