कीमतों के बढ़ते ही हुई चोरियां कर्ज लेकर उगाये 2.25 लाख रूपए के टमाटर उड़ा ले गए चोर, जानिए क्या है पूरा मामला टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक के हासन जिले का एक मामला सामने आया है चोरों ने एक किसान के खेत से लाखों रुपये के टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया है। जिस कारण किसान काफी परेशान है हाल ही में किसान ने इस फसल को उगाने में काफी मेहनत की है लेकिन बढ़ती कीमतों के कारण चोर भी पीछे नहीं हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें ‘शाकाहारी मीट’ बन रहा है लोगों की पहली पसंद शरीर के लिए होता है बेहद लाभदायक, जानिए कैसे करें खेती
2.5 लाख रुपये के टमाटर चुरा ले गए चोर
हाल ही में की गयी टमाटरों की चोरी का मामला ये मामला चार जुलाई की रात का है। जहाँ हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव की महिला किसान धरानी ने आरोप लगाया कि उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। उन्होंने बताया की रत के अँधेरे में चोरों ने उनकी टमाटर की बोरियों पर हाथ साफ कर दिया है उन्होंने ये फसल काफी पैसे उधार लेकर शुरू की थी। उन्होंने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी हाल ही टमाटर की कीमत बढ़ने के कारण उन्होंने टमाटर को बेचने का प्लान बनाया ही था की चोरों ने उनकी फसल का काम तमाम कर दिया।
कर्ज लेकर उगाये थे टमाटर
उन्होंने बताया की उन्हें पिछले साल की फसल में काफी घाटा हुआ था जिस कारण उन्होंने इस साल कर्ज लेकर टमाटर की खेती की और उसमे उन्हें काफी मेहनत भी लगी। उन्होंने धरानी ने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। किसान फसल के चोरी हो जाने से काफी दुखी है। उनकी इस फसल मे उन्हें मुनाफा होने वाला था जिससे उनका कर्ज चुक सकता था लेकिन उनकी फसल ही चोरी हो गयी।
अच्छी फसल के कारण बेंगलुरु में बेचने का बनाया था प्लान
उन्होंने पुलिस को बताया की उनकी इस बार की फसल काफी अच्छी हुई थी। और ऊँची कीमतों के कारण उन्हें इस बार अच्छा दाम भी मिल सकता था। लेकिन चोरों ने टमाटर की 60 -70 बोरियां चोरी कर दी और उनकी बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी। कीमते ऊँची होने के कारण उन्होंने इस बार अपनी फसल बेंगलुरु में बेचने का प्लान किया था।