सस्ता होगा टमाटर ! अब सरकार टमाटर के भाव पर कसेगी लगाम, जानिये कैसे हाथ लगेगा टमाटर, क्या है सरकार की योजना। टमाटर के बढ़ते भाव को कम करने के लिए सरकार एक और प्रयास करने जा रही है। आइये जानते है क्या करेगी सरकार कैसे कम होंगे टमाटर के दाम।
टमाटर के बढ़ते भाव
टमाटर के भाव एक बार फिर बढ़ने की आशंका है। बता दे कि लगातार टमाटर की कीमत बढ़ती जा रही है। हाल ही में देखा गया की टमाटर 259 रु किलो मिल रहा था और 300 रूपए तक जाने के आसार नजर आ रहे थे। लेकिन अब टमाटर कई राज्यों में 100-170 रु के किलो तक मिल रहे है। लेकिन सरकार टमाटर के भाव और कम करने के इतंजाम में लगी है।
टमाटर के भाव कम करने का प्रयास
सरकार टमाटर के भाव कम करने के प्रयास में लगातार जुटी हुई है। इसी कड़ी में फिर एक बार एनसीसीएफ टमाटर के भाव कम करने के प्रयास में जुट गई है। बता दे कि एनसीसीएफ, दिल्ली एनसीआर में इस सप्ताहांत करीब 60 टन तक टमाटर का निपटारा करने जा रहा है। जिसके लिए करीब 10 टन टमाटर तो नेपाल से आयात किये जांयेंगे। जिसे उत्तरप्रदेश के भी कई बड़े शहरो में भेजा जाएगा।
अब मिलेंगे नेपाली टमाटर
टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार यह कदम उठाने को तैयार हुई है। बता दे कि संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये आयात किये गए टमाटरों की पहली खेप तो उत्तरप्रदेश के वाराणसी, लखनऊ और कानपुर शहरों में भेजे जाएंगे फिर उसके बाद और भी शहरों में भेजे जा सकते है। इस तरह सरकार टमाटर के भाव को कंट्रोल करने लगातार प्रयास कर रही है।