HomeऑटोमोबाइलToyota की मिनी Fortuner के आगे घुटने टेके Creta ने, Luxury...

Toyota की मिनी Fortuner के आगे घुटने टेके Creta ने, Luxury लुक और VVIP फीचर्स के साथ मिलता है तगड़ा माइलेज

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model:Toyota की मिनी Fortuner के आगे घुटने टेके Creta ने, Luxury लुक और VVIP फीचर्स के साथ मिलता है तगड़ा माइलेज। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने आज अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सीएनजी वेरिएंट की कीमतों की घोषणा कर दी है. ये दो विकल्प (S,G) के साथ उपलब्ध होगी. जिनकी कीमत 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. आइये जानते इसके बारे में विस्तार से….

यह भी पढ़े- DSLR कैमरे को छूमंतर करेंगा OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन, लुक में iPhone भी फेल, फोटू क्वालिटी देख हर कोई बोल उठेंगा ‘Superb Pic’

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG का धांसू इंजन और माइलेज की जानकारी

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG के इंजन की बात करे तो इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त K-सीरीज इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. सीएनजी मोड में ये इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. 

image 1073

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG का माइलेज

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG के पेट्रोल वेरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG में मिलते है कई सारे शानदार फीचर्स

image 1074

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG के फीचर्स की बात करे तो इसमें एलईडी हेडलैंप, 6 एयरबैग, नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टोयोटा आई-कनेक्ट, ऑटो-फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG में मिलता है ज्यादा बूट स्पेस

डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये कार अपने मौजूदा पेट्रोल मॉडल के लगभग समान ही है. सीएनजी वर्जन होने की वजह से इसके बैक साइड में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दी गयी है. जिसकी वजह से कार के बूट स्पेस में कुछ कमी देखने को मिलती है. वहीं इसके दोनों सीएनजी वेरिएंट्स में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, साथ ही इसमें सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है.

Toyota की मिनी Fortuner के आगे घुटने टेके Creta ने, Luxury लुक और VVIP फीचर्स के साथ मिलता है तगड़ा माइलेज

यह भी पढ़े- Creta का घमंड तोड़ेगी Tata Blackbird, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे लक्ज़री फीचर्स, लक्ज़री लुक में मिलेंगी Rang Rover वाली फिलिंग

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG देती है इन गाड़ियों को जोरदार टक्कर

image 1076

भारतीय बाजार में टोयोटा की अर्बन क्रूजर सीएनजी कार का मुकाबला सीएनजी वेरिएंट में आने वाली किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसी कारों से होगा. अर्बन क्रूजर और मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी एक ही प्लेटफॉर्म साझा करती है और मारुति अपनी ग्रैंड विटारा को सीएनजी वेरिएंट में पहले ही उतार चुकी है.

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG के सभी वैरिएंट्स की अनुमानित कीमतें

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने आज अपनी मशहूर किफायती एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है. टोयोटा ने इस एसयूवी को कुल दो वेरिएंट S और G में पेश किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी के बेस ‘S’ वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये और ‘G’ वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular